Fan Slams Hasin Jahan: सनराइजर्स हैदराबाद के अहम खिलाड़ी मोहम्मद शमी की प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा चर्चा उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में होती है। उनके और हसीन जहां के बीच के विवाद से हर कोई वाकिफ है। हसीन जहां मोहम्मद शमी से अलग होने के बाद भी उनके प्रति कड़वाहट बनाए हुए हैं। प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों रुप से हसीन जहां मोहम्मद शमी को खरी-खोटी सुनाती रहती हैं। हसीन जहां मोहम्मद शमी को सुनाने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं।
मोहम्मद शमी ने तलाकशुदा और दो बच्चों की मां से शादी की थी लेकिन इसके बावजूद उनकी शादी लंबे समय तक नहीं टिक पाई। शादी के कुछ सालों के अंदर ही शमी पर रेप, घरेलू हिंसा और देशद्रोह तक के आरोप लगे। हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं। इसी बीच हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह अपना बोल्ड अवतार दिखाती हुई नजर आ रही हैं, जिसे देख एक फैन ने उन्हें लताड़ लगाई है।
हसीन जहां को बोल्ड बनना पड़ा भारी
शनिवार सुबह हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जो उनके जिम करने का है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि हसीन जहां जिम करती हुई नजर आ रही हैं।
हसीन जहां का यह वीडियो देख फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं, कोई मोहम्मद शमी को लेकर कमेंट कर रहा है तो कोई उनके कपड़ो को लेकर। इसी बीच एक फैन ने हसीन जहां पर मजहब के नियम को ना मानने का आरोप लगाया है। फैन ने कमेंट कर लिखा कि मुस्लिम हो तो बुरका क्यों नहीं पहना, ऐसे मॉर्डन कपड़े इस्लाम में हराम हैं।

गौरतलब है कि हसीन जहां को अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है, लेकिन ट्रोलर्स पर ध्यान देने के बजाय वह अपने मनमुताबिक चीजें करने पर ध्यान देती हैं। हालांकि कई बार खुद हसीन जहां ट्रोलर्स को खरी-खोटी सुना चुकी हैं।