Hasin Jahan wrote special caption in her instagram post: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हसीन जहां और मोहम्मद शमी के तलाक हुए काफी समय बीत चुका है लेकिन आज भी शमी और उनका नाम एक साथ लिया जाता है। शमी ने हसीन जहां से अलग होने के बाद किसी से शादी नहीं की, वह अकेले ही अपना जीवन बिता रहे हैं। वहीं हसीन जहां अपनी बेटी के साथ रहती हैं।
बता दें कि 2012 में पहली बार मोहम्मद शमी और हसीन जहां की मुलाकात हुई थी। हसीन जहां को देखते ही मोहम्मद शमी को उनसे प्यार हो गया था और पहली नजर में ही अपना दिल दे बैठे थे। दो साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने घरवालों की इजाजत से 6 जून 2014 को शादी कर ली थी। शादी के कुछ साल बाद दोनों के बीच खटपट शुरू हो गई थी। हसीन ने शमी पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे। वहीं हसीन जहां सोशल मीडिया पर भी कई बार अप्रत्यक्ष रुप से मोहम्मद शमी पर निशाना साधती रहती हैं। हाल ही में हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर की है, जिससे लग रहा है कि वह अप्रत्यक्ष रूप से शमी को टारगेट कर रही हैं।
हसीन जहां ने पोस्ट के कैप्शन में लिखी बड़ी बात
हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी तस्वीर के साथ कैप्शन में खास बात लिखी है। उनके कैप्शन को देखकर लग रहा है कि शमी को टारगेट कर रही हैं। हसीन जहां ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि जब लोग बुरा करके कामयाब होते हैं, तो सोचते हैं 'अपुन इच भगवान' है, 'लेकिन असलियत' भले लोगों का बुरे वक्त का फायदा गलत लोगों को तत्सखानत मिल रही होती है, जब भले लोगों का अच्छा वक्त आता है तब बुरे लोग सीधा जेल, कब्र या चिता में ही लेटते हैं।
हसीन जहां किसे बुरा शख्स कह रही हैं, यह बात तो समझ नहीं आ रही है। लेकिन वह अक्सर ही अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दिल की भड़ास निकालती रहती हैं।