Hasin Jahan new reel fan mentioned about Mohammed Shami: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी चोट की वजह से क्रिकेट से लंबे से दूर थे। लेकिन उन्होंंने अपनी रिकवरी करते हुए मैदान पर वापसी कर ली है। हाल ही में मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लिया था, वहीं अब वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे। क्रिकेट में तो शमी ने दोबारा वापसी कर ली है, लेकिन पर्सनल लाइफ में शमी सेटल होते हुए नजर नहीं आ रहे हैं।कुछ साल पहले शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच विवाद हो गया था और फिर दोनों ही अलग हो गए थे। हालांकि उनकी एक्स वाइफ हसीन तलाक के बाद भी शमी पर आरोप लगाने से नहीं कतराती हैं। हसीन इस स्टार क्रिकेटर पर अभी तक अन्य महिलाओं संग सम्बन्ध और उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगा चुकी हैं। इसी वजह से कई बार हसीन जहां को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होना पड़ता है और शमी के फैंस उनकी क्लास लगा देते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। हसीन जहां की पोस्ट पर यूजर ने किया कमेंटहसीन जहां ने मंगलवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह अपनी बेटी के साथ गेम जोन में नजर आ रही हैं। मालूम पड़ रहा है कि वह अपनी बेटी को घुमाने लेकर आई हैं। View this post on Instagram Instagram Postइसको लेकर हसीन जहां के पोस्ट पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि पता नहीं भाई ने कैसे झेला होगा इसको... हम तो दो मिनट की रील में भी नहीं देख सकते हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा कि इतनी खूबसूरत हो फिर भी शमी क्यों छोड़ दिया आपको।हसीन जहां की पोस्ट पर यूजर ने किया खास कमेंट (photo credit: instagram/hasinjahanofficial)बता दें कि हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर रील्स और वीडियो शेयर करती रहती हैं। उनकी सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है और इंस्टाग्राम पर 294k फॉलोअर्स हैं। हसीन जहां को उनकी सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से कई बार ट्रोल किया जा चुका है लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि सोशल मीडिया का एक वर्ग उनका सपोर्ट भी करता है।