Fans comment on Hasin Jahan Pic: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद शमी, जहां एक तरफ अपने करियर को बनाने में लगे हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ उनकी एक्स वाइफ हसीन जहां सोशल मीडिया पर छाईं हुईं हैं। हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी रील्स, वीडियोज और फोटोज से फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं। मोहम्मद शमी से अलग होने के बाद भी वह अक्सर शमी को अप्रत्यक्ष रूप से टारगेट करती रहती हैं।
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी और हसीन जहां के बीच तलाक हो चुका है और काफी समय बीत चुका है, लेकिन हसीन जहां की सोशल मीडिया पोस्ट से साफ जाहिर होता है कि वह मोहम्मद शमी को अभी तक भूल नहीं पाई हैं। शादी टूटने की वजह से वह अपना गुस्सा जाहिर करती रहती हैं।इसी कड़ी में हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसे देख एक फैन ने मोहम्मद शमी का जिक्र करते हुए बेटी के लिए खास बात कही है।
फैन ने शमी की बेटी के लिए कही खास बात
बुधवार शाम हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह अपनी बेटी आयरा के साथ नजर आ रही हैं। हसीन जहां और आयरा दोनों ही हाथों में फूल लिए शानदार पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। हसीन जहां ने पोस्ट के कैप्शन में खास बात लिखी, "रानी हसीन जहां और प्रिंसेस आयरा जहां"।
दोनों ही इस तस्वीर में बेहद प्यारी लग रही हैं। फैंस भी इस तस्वीर पर प्यार जता रहे हैं। इसी बीच, मोहम्मद शमी से जुड़े कई कमेंट्स पोस्ट पर देखने को मिले। एक फैन ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा, "बिटिया में शमी भाई की झलक दिख रही है, अल्लाह सलामत रखे, अपने पिता की तरह खूब नाम कमाओ" (आगे हार्ट इमोजी शेयर की है)। एक अन्य फैन ने कमेंट कर लिखा, "शमी भाई की वजह से तुम्हारी पहचान है"।

गौरतलब है कि कई सालों से मोहम्मद शमी और हसीन जहां अलग-अलग रह रहे हैं, लेकिन फैंस आज भी चाहते हैं कि वह दोनों हमेशा के लिए एक हो जाएं, जिससे आयरा की परवरिश भी अच्छे से हो सके।