Haseen Jahan Social media post fan comment: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां सोशल मीडिया का चर्चित नाम बन चुकी हैं। सोशल मीडिया यूजर्स भी हसीन जहां के ऊपर पूरी तरह से नजर गडाए रहते हैं कि वह क्या पोस्ट कर रही हैं। हसीन जहां जैसे ही कोई पोस्ट पर करती हैं, बस उन्हें मौका मिल जाता है अपनी बात कहने का, तलाक के इतने वक्त बाद भी हसीन जहां की पोस्ट पर शमी से जुड़े कमेंट देखने को मिलते रहते हैं।हसीन जहां ने शमी से तलाक लेते वक्त उन पर तरह- तरह के आरोप लगाए थे, कि शमी के अन्य महिलाओं से संबध हैं, यहा तक कि हसीन जहां ने शमी पर मैच फिक्सिंग जैसे आरोप भी लगाए थे। हालांकि शमी के फैंस इन सब आरोपों को सही नहीं मानते हैं और शमी के पक्ष में ही प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आते हैं। इसी कड़ी में हसीन जहां ने शनिवार शाम अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें एक सोशल मीडिया यूजर ने हसीन जहां को एक नई चुनौती दी है। आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।।हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्टहसीन जहां ने आज शनिवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें हसीन जहां ने 'तुमको पता है कितनी वफा है गाने पर रील बनाकर शेयर की है।' हसीन जहां की इस पोस्ट पर तरह- तरह के कमेंट देखने को मिल रहे हैं। किसी ने हसीन जहां की सुंदरता की तारीफ की तो किसी ने मोहम्मद शमी को लेकर कमेंट किया। View this post on Instagram Instagram Postवहीं हसीन जहां की पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट करते हुए अपनी भड़ास निकाली है। यूजर ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि अब तो आप किसी दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं तो खुलकर सोशल मीडिया पर सामने आओ।। हसीन जहां इस यूजर के कमेंट पर क्या रिप्लाई करेंगी यह तो वह ही जान सकती हैं।हसीन जहां की पोस्ट पर यूजर ने किया कमेंट (photo credit: instagram/hasinjahanofficial)हसीन जहां को उनकी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर अक्सर ट्रोल किया जाता है, लेकिन इसमे कोई दो राय नहीं है कि सोशल मीडिया का एक वर्ग ऐसा भी है जो खुलकर हसीन जहां के सर्मथन में खड़ा रहता है।