हॉक-आई (Hawk-Eye) ने पीसीबी (PCB) को एक खत लिखकर माफी मांगी है। हॉक-आई ने स्वीकार किया कि गुरुवार को क्वेटा ग्लेडिएटर्स (Quetta Gladiators) और इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) के बीच मैच के दौरान उससे एक गलती हुई। यूनाइटेड को ग्लेडिएटर्स के हाथों तीन विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी।
यह घटना क्वेटा ग्लेडिएटर्स की पारी के 11वें ओवर की है। आगा सलमान द्वारा किए ओवर की आखिरी गेंद पर ग्लेडिएटर्स के कप्तान राइली रूसो ने अक्रॉस जाकर स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया। वो चूक गए और गेंद उनके आगे वाले पैड पर जाकर लगी। अंपायर अलीम डार ने गेंदबाजी टीम के पक्ष में फैसला सुनाया और ग्लेडिएटर्स ने रिव्यु लिया। हॉक-आई ने रीप्ले में दिखाया कि गेंद ऑफ स्टंप लाइन के बाहर थी और बड़ी गलती तो यह हुई गेंद टप्पा खाने के बाद टर्न लेने के बजाय सीधे ऑफ स्टंप के बाहर जाती दिखी। यह देखकर अंपायर और फील्डिंग टीम चौंक गई।
हॉक-आई ने पीसीबी के सीओओ सलमान नासिर और प्रोडक्शन विभाग को खत लिखकर अपनी गलती स्वीकार की और बताया कि बॉल ट्रैकिंग सवालों के घेरे में आई, उसने असल गेंद की राह नहीं दिखाई जो कि समीक्षा के लिए गई। यह अब तक स्पष्ट नहीं हुआ कि गलती क्या हुई।
मैच के बाद इस्लामाबाद यूनाइटेड के कप्तान शादाब खान ने तकनीक को लेकर अपनी निराशा जाहिर की थी। शादाब खान ने कहा, 'मेरे ख्याल से तकनीकी गलती हुई। बॉल ट्रैकिंग ने अलग गेंद दिखाई और वो मैच बदलने वाला पल रहा। यह चीजें बड़े टूर्नामेंट में सुलझी होना चाहिए। यह गलतियां नहीं होनी चाहिए। मैंने यहां चार ओवर लेग स्पिनर के रूप में डाले और मुझे नहीं लगा कि गेंद यहां स्पिन हुई। तकनीक ने दिखाया कि आगा की गेंद ऑफ स्टंप के बाहर पड़ी और दूर स्पिन हुई। मैं इसको स्वीकार नहीं कर पा रहा हूं।'
शादाब की नाराजगी जाहिर है। ग्लेडिएटर्स की टीम चार विकेट गंवाने के बाद पारी संभालने में जुटी हुई थी। शेरफेन रदरफोर्ड और राइली रूसो इस काम में जुटे हुए थे। ग्लेडिएटर्स का स्को 82/4 था और उसे 9 ओवर में जीतने के लिए 57 रन की जरुरत थी। ग्लेडिएटर्स के पास पुछल्ले बल्लेबाजों की लंबी फेहरिस्त थी और यूनाइटेड को विश्वास था कि वो विकेट लेकर मैच अपने लिए खोल लेगी।
हालाँकि, रूसो-रदरफोर्ड की जोड़ी ने यूनाइटेड की पहुंच से मैच दूर कर दिया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की और रूसो अंत में 34 रन बनाकर नाबाद रहे।