वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम (West Indies Women Cricket team) ने ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज (Hayley Matthews) को नया कप्तान बनाया है। वो स्टेफनी टेलर (Stefanie Taylor) की जगह लेंगी और अगली सीरीज में कैरेबियाई टीम का नेतृत्व करेंगी।
वेस्टइंडीज टीम में कप्तानी में बदलाव की सिफारिश महिला चयन पैनल ने की थी, जिसका क्रिकेट वेस्टइंडीज ने समर्थन किया और नए कप्तान की घोषणा की गई। इसी के साथ स्टेफनी टेलर की कप्तानी के सफर का अंत हुआ। 2012 में टेलर ने टी20 इंटरनेशनल मैच में पहली बार विंडीज टीम की कमान संभाली थी।
स्टेफनी टेलर ने 55 टी20 इंटरनेशनल और 62 वनडे में वेस्टइंडीज टीम की कमान संभाली। उनकी कप्तानी में वेस्टइंडीज ने 29 टी20 इंटरनेशनल मैच और 25 वनडे में जीत दर्ज की। हेली मैथ्यूज पिछले कुछ सालों से उप-कप्तान बनीं थी और प्रमुख चयनकर्ता एन ब्राउन जॉन का मानना है कि यह एकदम सही समय है जब वो कप्तानी की जिम्मेदारी टेलर से अपने हाथों में लें।
एन ब्राउन जॉन ने क्रिकबज के मुताबिक कहा, 'चयन पैनल ने लीडरशिप सहित टीम की समीक्षा की। इस समीक्षा के बाद पैनल ने फैसला लिया कि हेली मैथ्यूज को कप्तान बनाया जाए। मैथ्यूज ने सालों में काफी प्रगति दिखाई है। वह महिला टीम की उप-कप्तान के रूप में सेवाएं दे चुकी हैं और इस समय राष्ट्रीय टीम बारबाडोस की कप्तान हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'वह खिलाड़ी के रूप में परिपक्व हुई हैं और दुनियाभर में लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक हैं। दोनों भूमिकाओं में हासिल किए अनुभव के मद्देनजर हमें विश्वास है कि यह सही समय है कि वो कप्तानी की भूमिका निभाएं। हम जानते हैं कि सात साल तक टीम की अगुवाई करना शानदार उपलब्धि है, जिसमें स्टेफनी ने बड़े स्तर पर समर्पण और ऊर्जा दिखाई।'
एन ब्राउन जॉन ने कहा, 'हमारा मानना है कि स्टेफनी एक विश्व स्तरीय परफॉर्मर है, जो टीम में अमूल्य योगदान देती रहेंगी। वो खेल की शीर्ष ऑलराउंडर्स में से एक हैं।' बता दें कि हेली मैथ्यूज ने 69 वनडे और 61 टी20 इंटरनेशनल मैचों में वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने कप्तानी की जिम्मेदारी को सम्मानित करार दिया और स्टेफनी टेलर की तारीफ की।
मैथ्यूज ने कहा, 'मैं वेस्टइंडीज महिला टीम की कप्तान बनकर काफी सम्मानित महसूस कर रही हूं। यह शानदार भावना है और मैं नेतृत्व करने का अनुभव पाने व सीखने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। स्टेफनी की कप्तानी के कारण आज मैं इस तरह की खिलाड़ी हूं। मैं स्टेफनी को धन्यवाद देना चाहूंगी, जिन्होंने इतने सालों में टीम का शानदार तरीके से नेतृत्व किया। मैं उनके साथ मिलकर टीम को आगे ले जाने पर ध्यान दूंगी।'