IND Women vs WI Women 2nd T20I Match Report: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ वेस्टइंडीज को पहले टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने इसका हिसाब दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में चुकता कर दिया। भारत की महिला और वेस्टइंडीज की महिला टीम के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में विंडीज ने भारतीय महिला टीम को 9 विकेट से हरा दिया।
वेस्टइंडीज महिला टीम ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच को 9 विकेट से जीता
भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीम के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 159 रन का स्कोर खड़ा किया। लेकिन कैरेबियाई टीम ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए इस स्कोर को सिर्फ 15.4 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल करते हुए सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।
भारतीय महिला टीम ने पहले खेलते हुए बनाए 9 विकेट पर 159 रन
3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में वेस्टइंडीज की कप्तान हैली मैथ्यूज ने टॉस जीता और इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। भारतीय महिला टीम के लिए स्मृति मंधाना और उमा छेत्री ओपनिंग के लिए उतरी। एक वक्त भारत ने सिर्फ 48 रन पर ही 3 विकेट खो दिए। इसके बाद स्मृति और दीप्ति शर्मा के बीच 56 रन की साझेदारी हुई। यहां टीम के 104 के स्कोर पर मंधाना 41 गेंद में 62 रन (9 चौके, 1 छक्का) आउट हो गई। इसके बाद दीप्ति भी 17 रन बनाकर चलती बनी। आखिरी कुछ ओवर्स में भारतीय टीम ने लगातार अंतराल ने विकेट खोए लेकिन ऋचा घोष ने टीम के स्कोर को सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचा दिया। ऋचा ने 17 गेंद में 32 रन बनाए।
हैली मैथ्यूज के आगे भारतीय गेंदबाज फुस्स, विंडीज ने 15.4 ओवर में जीता मैच
वेस्टइंडीज महिला टीम को जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य मिला। विंडीज के लिए कप्तान हैली मैथ्यूज और कियाना जोसेफ ओपनिंग के लिए उतरी। दोनों ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और सिर्फ 6.4 ओवर में ही 66 रन जोड़ दिए। जोसेफ 22 गेंद में 38 रन बनाकर आउट हुई। लेकिन दूसरे एंड से हैली मैथ्यूज का कहर जारी था। उन्होंने अपनी पारी के दौरान दनादन 17 चौके लगाकर 47 गेंद में नाबाद 85 रन बनाए। तो वहीं शेमाइन कैम्पबेले 26 गेंद में 29 रन बनाकर नॉट आउट रही। दोनों ही बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज को 15.4 ओवर में 1 विकेट पर ही जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया। इसके साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है और तीसरा मैच करो या मरो का बन चुका है।