डियांड्रा डॉटिन के संन्यास को लेकर हेली मैथ्यूज ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

डियांड्रा डॉटिन ने अचानक किया अपने संन्यास का ऐलान
डियांड्रा डॉटिन ने अचानक किया अपने संन्यास का ऐलान

वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी डियांड्रा डॉटिन (Deandra Dottin) के संन्यास को लेकर कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में बारबाडोस की कप्तानी कर रही हेली मैथ्यूज ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने डियांड्रा डॉटिन को एक इमोशनल ट्रिब्यूट दिया।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारबाडोस की हार के बाद डियांड्रा डॉटिन ने संन्यास का ऐलान कर दिया था। इस मैच में डियांड्रा का परफॉर्मेंस काफी खराब रहा। वो 22 गेंदों का सामना करते हुए केवल 8 रन ही बना पाई थीं। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो एक ओवर में उन्होंने 25 रन दे दिए थे। इसके बाद उन्होंने एक बड़ा आरोप लगाते हुए संन्यास ले लिया था।

डियांड्रा डॉटिन के संन्यास से हम दुखी हैं - हेली मैथ्यूज

वहीं बारबाडोस की कप्तान हेली मैथ्यूज ने डॉटिन के संन्यास को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,

डियांड्रा ने वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए जो कुछ भी किया है उसके लिए मैं उनकी आभारी हूं। पिछले कुछ सालों से वो हमारी एक बेहतरीन प्लेयर रही हैं। उन्हें संन्यास लेते हुए देखकर काफी दुख हो रहा है।

आपको बता दें कि डियांड्रा डॉटिन ने अपने संन्यास को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था,

मेरे क्रिकेट करियर के दौरान कई सारी बाधाएं आईं और मैं उससे निकलकर आगे बढ़ी। हालांकि वर्तमान समय में टीम का जो माहौल है वो सही नहीं है। यही वजह है कि मैं उस जज्बे के साथ नहीं खेल पा रही हूं। काफी दुखी मन से लेकिन बिना किसी पछतावे के मैं ये कहना चाहूंगी कि मैं इस टीम कल्चर के साथ आगे नहीं बढ़ सकती क्योंकि इससे मुझे बेहतर प्रदर्शन करने में मुश्किलें आती हैं।

डियांड्रा डॉटिन ने अपने करियर में वेस्टइंडीज के लिए 143 वनडे और 127 टी20 मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने क्रमशः 3727 और 2697 रन बनाए।

Quick Links