विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने मुम्बई में मंगलवार को अपनी शादी का रिसेप्शन आयोजित किया था। इस समारोह में तमाम फ़िल्म और क्रिकेट जगत की हस्तियां शामिल हुई थीं। इस समारोह में कई मज़ेदार वाकये भी देखने को मिले । समारोह में हिस्सा लेने ज़हीर ख़ान अपनी पत्नी सागरिका घटगे के साथ पहुंचे थे। युवराज सिंह भी इस आयोजन का हिस्सा बने थे। युवराज और सागरिका ने एक ही कलर की मैचिंग ड्रेस पहन रखी थी। सागरिका ने इस संयोग को भुनाते हुए तस्वीर लेने का मौका नहीं छोड़ा और तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट कर दिया। सागरिका ने तस्वीर के साथ कैप्शन में युवराज को टैग करते हुए लिखा " ट्विनिंग विथ मिस्टर सिंह "। कैप्शन में युवराज की पत्नी हेज़ल कीच को टैग करते हुए उन्हें याद किया ।
युवराज की पत्नी हेज़ल कीच ने जब इस तस्वीर को देखा तो उनकी प्रतिक्रिया देखकर लोग दंग रह गए। शायद उन्हें सागरिका की युवराज के साथ यह तस्वीर पसंद नहीं आयी। तभी उन्होंने लिखा "लगता है मुझे भी ज़हीर खान के साथ मैचिंग ड्रेस पहन कर पार्टी में आना चाहिए था'। हालांकि सागरिका और युवराज की ये तस्वीर खुद सागरिका के पति ज़हीर खान ने खींची थी। जैसा कि " चक दे इंडिया" फेम इस अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा था। हेज़ल की ये प्रतिक्रिया भी मज़ाक के तौर पर ही थी। लेकिन फॉलोवर्स ने हेज़ल की टांग खींचना शुरू कर दिया। इंस्टाग्राम यूज़र्स तंज कसने लगे कि ' हेज़ल आप जल रही हो ना ' इत्यादि । गौरतलब है सागरिका घटगे टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ अक्सर मस्ती करती देखी जाती रही हैं। जिनके फ़ोटो वो इंस्टाग्राम पर साझा करती हैं। क्रिसमस पर ही अभिनेता अरशद वारसी के घर डिनर करते हुए उन्होंने आशीष नेहरा के साथ फोटो खींची थी ।