ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैट रेनशॉ की हंसी तब रुकी नहीं जब भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बैंगलोर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन उन्हें स्लेज किया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की और उसकी पहली पारी 189 रन पर ऑलआउट हो गई। रविवार को दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच शब्दों के बाण छोड़े गए। जब रेनशॉ का नंबर स्लेजिंग झेलने का आया तो वह अपनी हंसी को रोक नहीं पाए। हालांकि, ओपनर ने 60 रन की उम्दा पारी खेली, जिसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 276 रन बनाए। दूसरे दिन के खेल के बाद प्रेस कांफ्रेंस में रेनशॉ ने कहा, 'विराट कोहली ने जो कहा मैं उसका मजा उठाना चाहता था और हंसने की कोशिश कर रहा था क्योंकि उन्होंने कुछ मजाकिया तंज कसा था। उन्होंने कहा कि मुझे मैदान से बाहर जाकर दोबारा टॉयलेट जाना पड़ सकता है, जैसा पुणे में संपन्न पहले टेस्ट टेस्ट में हुआ था। इसलिए यह मजाकिया था।' इसके अलावा भारतीय कप्तान विराट कोहली और कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ के बीच भी विवाद हुआ जब मेजबान टीम के खिलाड़ियों को लगा कि दाएं हाथ के बल्लेबाज को पहला रन लेने देने के लिए रेनशॉ ने रविचंद्रन अश्विन को गेंद पकड़ने से रोक दिया। यह भी पढ़ें : मैं कप्तान था तब शायद रवि शास्त्री क्रिकेट नहीं देखते थे : सौरव गांगुली अंपायर नाइजेल लांग ने बीच में आकर खिलाड़ियों को शांत किया, लेकिन रेनशॉ का मानना है कि भारतीय टीम का रिएक्शन दिमागी खेल का हिस्सा था। उन्होंने कहा, 'हमें पता था कि वह हमें परेशान करेंगे क्योंकि हम सीरीज में 1-0 से आगे हैं। मगर हमने इसे अच्छे से संभाला और अपने खेल पर पूरी तरह ध्यान दिया। स्मिथ और कोहली के बीच कुछ कहासुनी हुई, लेकिन मुझे लगता है कि वह एक-दूसरे पर दबाव बनाना चाहते थे।' उन्होंने आगे कहा, 'मैंने ज्यादा कुछ नहीं कहा, मैं सिर्फ मुस्कुराया क्योंकि मेरे पिछले अनुभव ऐसे रहे कि एक हंसी से गेंदबाज परेशान होता है। भारतीय टीम इससे चिढ़चिढ़ी नजर आई। मैंने इस पल का मजा उठाया।' भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने स्वीकार किया कि स्लेजिंग खेल का हिस्सा है जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगे से आ जाता है, लेकिन उन्होंने भरोसा दिलाया कि वहां किसी प्रकार की भद्दी टिपण्णी नहीं की गई। पुजारा ने कहा, 'जब हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हैं तो हमेशा ही स्लेजिंग शामिल होती है। मुझे नहीं पता कि वहां क्या बोला गया था, लेकिन कुछ ऐसे पल जरुर रहे जब खिलाड़ियों के बीच कहासुनी जरुर हुई। मगर हमने खेल की गरिमा को ध्यान रखते हुए निजी टिपण्णी नहीं की और उनसे सिर्फ बातें की।'