क्रिकेट में अक्सर ब्रायन लारा (Brian Lara) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बीच तुलना होती है। कोई सचिन तेंदुलकर को बेहतर बताता है तो कोई ब्रायन लारा को बेहतर बताता है। वहीं जब इन दोनों खिलाड़ियों से ये सवाल पूछा जाता है तो फिर ये एक दूसरे को बेहतर बताते हैं। ब्रायन लारा से जब हाल ही में उनके जमाने के बेस्ट बल्लेबाज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बेझिझक सचिन तेंदुलकर का नाम लिया और कहा कि वो अपने जमाने के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज थे।
सचिन तेंदुलकर हर एक परिस्थिति में रन बनाना जानते थे - ब्रायन लारा
ब्रायन लारा ने सचिन तेंदुलकर की काफी तारीफ की और कहा कि वो हर एक परिस्थिति में रन बनाना जानते थे। फॉक्स क्रिकेट पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
निश्चित तौर पर सचिन तेंदुलकर सबसे आगे थे। हालांकि मैं सचिन से पहले के बल्लेबाजों को कम करके नहीं आंक रहा हूं। भारत के पास सुनील गावस्कर और मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे दिग्गज थे। हालांकि जब आप भारत में भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन की बात करते हैं तो फिर कई बल्लेबाज निकलकर सामने आते हैं जो आपके खिलाफ काफी रन बनाएंगे। हालांकि जब भारतीय बल्लेबाज बाहर जाते हैं तो फिर काफी कम ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो सर्वाइव कर पाते हैं। कम ही भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज में ज्यादा रन बना पाते हैं। सचिन तेंदुलकर के साथ ये था कि आप उन्हें कहीं भी लेकर जाओ, उन्हें गेंदबाज की पेस या स्पिन से कोई फर्क नहीं पड़ता था। उनके पास ऐसी तकनीक थी कि वो कहीं भी सफल हो सकते थे।
मेरे हिसाब से भारतीय फैंस को भी ये बात पता थी। उनके पास ऐसा एक खिलाड़ी था जो हर एक परिस्थिति में डटकर खड़ा हो जाता था। पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में वो चोटिल हो गए थे। वसीम, वकार या शोएब अख्तर की गेंद उन्हें लग गई थी। उनके नाक से खून बह रहा था लेकिन इसके बावजूद उन्होंने बल्लेबाजी की। दुनिया का कोई भी बल्लेबाज होता तो वो ट्रीटमेंट के लिए वापस चला जाता लेकिन सचिन ने ऐसा नहीं किया। इसके बाद वो दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक बने।
Edited by सावन गुप्ता