बिग बैश लीग (BBL) 2020-21 का 16वां मुकाबला ब्रिस्बेन हीट और होबार्ट हरिकेंस के बीच 27 दिसंबर को 1:45 से खेला जाएगा। यह मुकाबला ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा।
ब्रिस्बेन हीट को अभी भी BBL के इस सीजन में पहली जीत की तलाश है, जबकि दो मुकाबलों में वो जीत के काफी करीब आए थे। बतौर टीम हीट का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, जोकि उनकी हार का कारण रहा है। इसके अलावा टीम के कप्तान क्रिस लिन भी चोटिल होने के कारण अगले कुछ मुकाबलों के लिए बाहर हो गए हैं। ब्रिस्बेन हीट के लिए वापसी बिल्कुल भी आसानी नहीं होने वाली है।
होबार्ट हरिकेंस की बात करें तो उन्होंने 4 में से 3 मुकाबले जीते हैं। उनके गेंदबाजों ने अभी तक काफी अच्छा किया है। कॉलिन इंग्रम और बेन मैकडरमॉट जैसे बल्लेबाजों ने भी अच्छा करके दिखाया है। इसके अलावा इस मैच में टीम में डेविड मलान भी आ सकते हैं। मलान का अनुभव निश्चित ही होबार्ट के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
BBL के लिए दोनों टीमें
ब्रिस्बेन हीट
जेवियर बार्टलेट, जेम्स बैजले, मैक्स ब्रायंट, जो बर्न्स, टॉम कूपर, लुइस ग्रेगरी, सैम हीजलेट, मैथ्यू कुहनेमन, मार्नस लैबुशेन, बेन लॉफलिन, डैन लॉरेंस, मोर्ने मोर्कल, मुजीब उर रहमान, जिमी पीयरसन, मार्क स्टेकेटी, मिच स्वेपसन, जैक विल्डरमथ, मैथ्यू विलंस।
होबार्ट हरिकेंस
स्कॉट बॉलैंड, जेक डोरन, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेम्स फॉकनर, जैरड फ्रीमैन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, कॉलिन इंग्रम, विल जैक्स, संदीप लामिचाने, डेविड मलान, बेन मैकडरमॉट, राइले मेरेडिथ, डेविड मूडी, टिम पेन, कीमो पॉल, डार्सी शॉर्ट, निक विंटर, जोहान बोथा, चार्ली वकीम, कैलेब ज्वेल।
BBL के 16वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
ब्रिस्बेन हीट
मैक्स ब्रायंट, सैम हीजलेट, डेनियल लॉरेंस, टॉम कूपर, लुइस ग्रेगरी, जैक विल्डरमथ, जिमी पीयरसन, मार्क स्टेकेटी, जेवियर बार्टलेट, मुजीब उर रहमान और बेन लॉफलिन।
होबार्ट हरिकेंस
डार्सी शॉर्ट, डेविड मलान, बेन मैकडरमॉट, पीटर हैंड्सकॉम्ब, कॉलिन इंग्रम, टिम डेविड, जेम्स फॉकनर, कीमो पॉल, नाथन एलिस, राइली मेरेडिथ और स्कॉट बोलैंड।
मैच डिटेल
मैच - ब्रिस्बेन हीट vs होबार्ट हरिकेंस, 16वां मुकाबला
तारीख - 27 दिसंबर 2020, भारतीय समयअनुसार दोपहर 1:45 बजे
स्थान - द गाबा, ब्रिस्बेन
पिच रिपोर्ट
द गाबा में हुए पिछले मुकाबले में गेंदबाजों को काफी मदद मिली थी। अतिरिक्त उछाल और स्विंग से बल्लेबाजों को बचकर रहना होगा। ग्राउंड का डाइमेंशन गेंदबाजों को फायदा पहुंचा सकते हैं। हालांकि लाइट्स के अंदर गेंद बल्ले पर स्किट कर सकती है और दोनों टीमों की नजर लक्ष्य का पीछा करने पर होगी । 160 इस विकेट पर अच्छा स्कोर रहता है।
HEA और HUR के बीच होने वाले BBL मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: पीटर हैंड्सकॉम्ब, माक्स ब्रायंट, डेविड मलान, बेन मैकडरमॉट, डैन लॉरेंस, लुइस ग्रेगरी, डार्सी शॉर्ट, मुजीब उर रहमान, जैक विल्डरमथ, नाथन एलिस और राइली मेरेडिथ।
कप्तान - डार्सी शॉर्ट, उपकप्तान - डेनियल लॉरेंस
Fantasy Suggestion #2: पीटर हैंड्सकॉम्ब, सैम हीजलेट, डेविड मलान, बेन मैकडरमॉट, डैन लॉरेंस, लुइस ग्रेगरी, डार्सी शॉर्ट, मुजीब उर रहमान, जैक विल्डरमथ, जेम्स फॉकनर और राइली मेरेडिथ।
कप्तान - डेनियल लॉरेंस, उपकप्तान - डेविड मलान
Published 27 Dec 2020, 10:56 IST