इशांत शर्मा खास जिम्मेदारी का उठा रहे हैं लुत्फ़, प्रमुख टीम के हेड कोच का बयान 

इशांत शर्मा अपनी घरेलू टीम का हिस्सा हैं
इशांत शर्मा अपनी घरेलू टीम का हिस्सा हैं

दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) अपनी घरेलू टीम दिल्ली के साथ जुड़े हुए हैं और टीम में मौजूद युवा गेंदबाजों के लिए मेंटर की भूमिका निभा रहे हैं। टीम के हेड कोच अभय शर्मा ने बताया कि इशांत अपनी भूमिका का लुत्फ़ उठा रहे हैं।

भारतीय टीम से बाहर चल रहे इशांत शर्मा आगामी सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। टीम का पहला मुकाबला मणिपुर से है। ऐसे में इशांत को सफ़ेद गेंद से गेंदबाजी करते हुए देखना काफी रोचक होने वाला है।

अभय शर्मा ने इशांत शर्मा की परिस्थितियों को अपने अनुभव की वजह से बेहतर तरीके से पढ़ने काबिलियत को भी सराहा। उन्होंने कहा,

हमने इशांत को एक निश्चित भूमिका दी है और वह वास्तव में सभी गेंदबाजों की मदद कर रहे हैं। कपिल देव के बाद वह 100 टेस्ट खेलने वाले एकमात्र भारतीय तेज गेंदबाज हैं। वह परिस्थितियों को किसी से भी बेहतर तरीके से पढ़ सकते हैं और समझते हैं कि किस लेंथ से गेंदबाजी करनी है।

दिल्ली टीम के नए हेड कोच ने यह भी बताया कि अनुभवी तेज गेंदबाज अपनी फिटनेस और गेंदबाजी में सुधार करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। अभय शर्मा ने कहा,

वह अपनी फिटनेस और गेंदबाजी पर भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वह उभरते हुए तेज गेंदबाजों के साथ अपना ज्ञान साझा कर रहे हैं, जो टीम के लिए बहुत अच्छा संकेत है

आपको बता दें कि इशांत शर्मा ने कई सालों तक टेस्ट प्रारूप में भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज की भूमिका निभाई है। हालाँकि, मौजूदा समय में वह टीम से बाहर हैं और उन्हें पिछले साल के बाद नहीं चुना गया। इशांत ने अपने अब तक के करियर में 311 टेस्ट विकेट चटकाए हैं, वहीं सफ़ेद गेंद की क्रिकेट में 123 विकेट हासिल किये हैं।

सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी के लिए दिल्ली का स्क्वाड

नितीश राणा (कप्तान), हिम्मत सिंह (उपकप्तान), यश ढुल, अनुज रावत, हितेन दलाल, ललित यादव, आयुष बडोनी, शिवांक वशिष्ठ, रितिक शौकीन, देव लाकड़ा, इशांत शर्मा, सिमरजीत सिंह, मयंक यादव, प्रदीप सांगवान, नवदीप सैनी, प्रांशु विजयरन, दीपक पूनिया, वैभव कांडपाल, लक्ष्य थरेजा, मयंक रावत।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment