सौरव गांगुली के स्वास्थ्य को लेकर आया अपडेट

सौरव गांगुली
सौरव गांगुली

सीने में दर्द की शिकायत के बाद पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को दूसरी बार अस्पताल ले जाया गया। वहां उनकी पूरी जांच की गई और एक बार फिर से एंजियोप्लास्टी की गई। सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के दिल की नसों में दो नए स्टेंट लगाए गए हैं। इससे पहले भी 2 जनवरी को सौरव गांगुली की एंजियोप्लास्टी की गई थी।

कोलकाता के अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों ने गांगुली की पूरी जांच के बाद एंजियोप्लास्टी करने का निर्णय लिया गया। दिल की धमनियों में दो नए स्टेंट डाले गए। धमनियों में आई रूकावट को दूर करने के लिए ऐसा किया गया है। पिछले एक महीने में दूसरी बार सौरव गांगुली की एंजियोप्लास्टी की गई है।

अभी ठीक हैं सौरव गांगुली

दूसरी बार एंजियोप्लास्टी के बाद सौरव गांगुली की स्थिति स्थिर है और वह ठीक हैं। इससे पहले 2 जनवरी को जब वह अपने घर पर व्यायाम कर रहे थे तब उन्हें सीने में दर्द की शिकायत महसूस हुई। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया जहाँ उन्हें दिल की धमनियों में ब्लोकेज पाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद इन ब्लोकेज को खोलने का निर्णय लेते हुए एंजियोप्लास्टी की थी।

सौरव गांगुली
सौरव गांगुली

इस बार फिर से उन्हें दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में लेकर जाया गया जहाँ एक बार फिर से वही इलाज उन्हें दिया गया है। वह बेहतर महसूस कर रहे हैं और अभी कुछ दिन अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में ही रहेंगे। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी फोन से गांगुली के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी।

पिछली बार अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद से सौरव गांगुली कोलकाता में अपने निवास पर ही ज्यादा समय बिता रहे थे और कहीं बाहर भी नहीं गए थे। बोर्ड का काम भी वह घर पर स्थित कार्यालय से ही देख रहे थे। उनके स्वास्थ्य के लिए हर जगह से दुआएं की जा रही हैं।

Quick Links