ऑलराउंडर
हार्दिक पांड्या, आईपीएल के 11वें सीजन के लिए होने वाली नीलामी को लेकर उत्साहित हैं। खबरों के मुताबिक हार्दिक पांड्या नीलामी के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस बात की जानकारी उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को दे दी है। वहीं दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी भी अपनी टीम में हार्दिक पांड्या को चाहती है। ऐसे में उनके लिए इस सीजन में बड़ी बोली लगने की संभावना है।
हार्दिक पांड्या के भाई कुनाल पांड्या को मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने 2 करोड़ रुपए में खरीदा था। जबकि भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने के बाद 2016 सीजन के लिए हार्दिक पांड्या की फीस को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपए बढ़ाया था। यही वजह है कि हार्दिक पांड्या भी अब ज्यादा कीमत पाना चाहते हैं। वैसे भी भारतीय टीम की तरफ से खेलते हुए हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से काफी बढ़िया रहा है। वो टीम के अब मुख्य ऑलराउंडर बन गए हैं और तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका अदा करते हैं।
हालांकि बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी को 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने का प्रस्ताव भी रखा था लेकिन ज्यादातर टीमों को ये सुझाव पसंद नहीं आया। टीम मालिक चाहते हैं कि सभी खिलाड़ी नीलामी के लिए उपलब्ध हों ताकि वो अपनी मनपसंद का खिलाड़ी चुन सकें। वहीं हार्दिक पांड्या भी अगर नीलामी के लिए उपलब्ध रहते हैं तो इससे बेन स्टोक्स की तरह उनको भी खरीदने के लिए काफी ऊंची बोली लग सकती है। नियम के मुताबिक अगर हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के साथ जारी नहीं रखना चाहते हैं तो वे नीलामी के लिए जा सकते हैं। वहीं अगर खिलाड़ियों को रिटेन करने का प्रस्ताव पास हो गया तो मुंबई इंडियंस उन्हे रिटेन भी कर सकती है।
गौरतलब है 2 साल के निलंबन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम 11वें सीजन से आईपीएल में वापसी कर रही है। आईपीएल का 11वां सीजन 4 अप्रैल से 31 मई तक खेला जाएगा।
Published 28 Oct 2017, 12:06 IST