जिम्बाब्वे के पूर्व ऑलराउंडर हीथ स्ट्रीक मौजूदा समय में काफी जाने माने कोच में से हैं। उनके अपने कार्यकाल के दौरान बांग्लादेश क्रिकेट की तस्वीर ही बदल दी। स्ट्रीक ने हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट से खुद की राहें अलग कर ली। बतौर बांग्लादेशी कोच उन्होंने युवा बांग्लादेशी खिलाड़ियों में नई जान फूंकी। इस पूर्व दिग्गज बॉलर ने इंटरव्यू में ये बात स्वीकार की कि वो भविष्य में भारत के कोच बनना पसंद करेंगे। लेकिन वो उससे पहले अनुभव हासिल करना चाहते है। भारतीय टीम का अभी कोई कोच नहीं है, भारतीय कोच को लेकर आवेदन मांगे गए हैं। अगर हीथ स्ट्रीक इस पोस्ट के लिए अप्लाई करेंगे तो वो इसके लिए अच्छे दावेदार साबित हो सकते है। जब उनसे भारतीय टीम के कोच बनने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "मैेंने इसके लिए अप्लाई नहीं किया है। ये ऐसी चीज है जिसको लेकर मैं भविष्य में अप्लाई कर सकता हूं। मैं हैड कोच बनने के लिए खुद की स्किल्स में इजाफा करना चाहता हूं और अनुभव हासिल करना चाहता हूं। हीथ स्ट्रीक आईपीएल 2016 में गुजरात लायंस के बॉलिंग कोच थे। उन्होंने कहा कि उन्हें आईपीएल में काफी मजा आया औऱ वो आने वाले एकाध सालों में हैड कोच बनने के बारे में सोच सकते हैं। भारत जिम्बाब्वे सीरीज पर हीथ स्ट्रीक का बयान हीथ स्ट्रीक ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 455 विकेट ली। उन्होंने भारत जिम्बाब्वे के बीच होने वाली सीरीज को लेकर कहा, "अगर भारतीय युवा खिलाड़ी अपनी आईपीएल फॉर्म को जारी रखते हैं तो जिम्बाब्वे को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। सीरीज में अनुभव एक बड़ा फैक्टर होगा। काफी बार युवा टीमों प्रेशर में लडखड़ा जाती है। धोनी के होने की वजह से भारतीय टीम को हराना थोड़ा मुश्किल होगा। जिम्बाब्वे की टीम अपने घर पर खेल रही है, ऐसे में उसे घरेलू परिस्थितियों का फायदा हो सकता है। बांग्लादेश के उभरते हुए सितारे मुस्ताफिजूर रहमान ने हीथ स्ट्रीक के कार्यकाल में ही डैब्यू किया था। उसके बाद से उन्होंने नई ऊंचाइयां हासिल की है। मुस्ताफिजूर की बॉलिंग में स्पीड के साथ साथ विविधता भी देखने को मिलती है। क ने मुस्ताफिजूर को एतिहात बरतने की सीख देते हुए कहा, "बल्लेबाज सुधार करके उनकी गेंदों को खेलने का हल निकाल लेंगे। उनको अच्छे बॉलरों की तरह नई तकनीक इजाद करनी होगी, जिससे वो बल्लेबाजों को छकाते रहे।