नाइट की पहली परीक्षा इसी महीने के अंत में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन एकदिवसीय मैचों और तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला में होगी। यह श्रृंखला 20 जून से शुरू हो रही है। नाइट 2014 से टीम की उप-कप्तान थीं। वह इस समय रॉयल लंदन महिला एकदिवसीय काउंटी चैम्पियनशिप में बर्कशायर की कमान संभाल रही हैं। ईसीबी की वेबसाइट पर नाइट के हवाले से लिखा गया है, "इंग्लैंड टीम की कप्तान बनाए जाने पर मैं सम्मानित और गर्व महसूस कर रही हूं। मैं आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार हूं।" उन्होंने कहा, "यह टीम के लिए अच्छा समय है। मेरा ध्यान इस बात पर होगा कि हम एक टीम की तरह इंग्लैंड के नए युग की किस तरह शुरुआत कर सकते हैं। हमारा ध्यान इस समय इस बात पर है कि पाकिस्तान के खिलाफ आने वाली श्रृंखला में हम किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।" --आईएएनएस