भारत के खिलाफ मिली करारी शिकस्त के बाद इंग्लैंड की कप्तान ने दिया बड़ा बयान

India England Cricket
इंग्लैंड महिला टीम को मिली करारी हार

भारत के खिलाफ मुंबई में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच (IND vs ENG) में मिली करारी हार के बाद इंग्लैंड टीम की कप्तान हीथर नाइट ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यहां की कंडीशंस ऐसी थी, जिसके हम आदी नहीं थे और भारत ने अपने घरेलू मैदान का पूरा फायदा उठाते हुए जबरदस्त खेल दिखाया। हीथर नाइट के मुताबिक उनकी टीम को इस मैच से काफी कुछ सीखने का मौका मिला।

भारतीय महिला टीम ने मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 347 रनों से बुरी तरह हरा दिया और एक बड़ी जीत दर्ज की। भारतीय टीम द्वारा निर्धारित 479 रनों के विशाल टार्गेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई और पूरी टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 131 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह से टीम इंडिया ने एक जबरदस्त जीत हासिल की।

दूसरी पारी में रन बनाना मुश्किल हो रहा था - हीथर नाइट

मैच के बाद बातचीत के दौरान हीथर नाइट ने टीम को मिली करारी हार को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,

मेरे हिसाब से भारत ने काफी जबरदस्त तरीके से खेला। उन्होंने हमें मुश्किल में डाले रखा। उनकी बल्लेबाजी पहली पारी में शानदार रही और एक टीम के तौर पर हमने काफी कुछ सीखा। भारत को क्रेडिट मिलना चाहिए, उन्होंने जिस तरह से खेला। यहां पर कंडीशंस ऐसे थे, जिसके हम आदी नहीं हैं। रन बनाना मुश्किल हो रहा था और भारत ने पहली पारी से ज्यादा बेहतर गेंदबाजी दूसरी पारी में की। हमें काफी सुधार करना होगा और भारतीय कंडीशंस में आपका असली टेस्ट होता है। मैच हमारे हिसाब से नहीं गया लेकिन हम इससे सीख लेकर आगे बढ़ेंगे।

आपको बता दें कि भारत की ये 347 रनों से जीत महिला टेस्ट के इतिहास में रनों के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में भारतीय महिला टीम की ये पहली टेस्ट जीत है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now