इंग्लैंड की कप्तान ने की रेणुका सिंह की जमकर तारीफ़, घातक गेंदबाजी से जीता दिल 

England v India - ICC Women
इंग्‍लैंड ने महिला टी20 वर्ल्‍ड कप 2023 के मैच में भारत को 11 रन से पटखनी दी

इंग्‍लैंड महिला क्रिकेट टीम (England Women Cricket team) ने शनिवार को महिला टी20 वर्ल्‍ड कप 2023 (Women's T20 World Cup 2023) में भारत (India Women Cricket team) को 11 रन से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्‍की की। इंग्‍लैंड ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 151 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 140 रन बना सकी।

इंग्‍लैंड की जीत के बाद कप्‍तान हीदर नाइट ने टीम के प्रदर्शन के बारे में अपनी राय प्रकट की। मैच के बाद नाइट ने कहा, 'हम स्थिति के अनुसार बल्‍लेबाजी के बारे में बात करते हैं। नताली सीवर और मैंने वो ही किया। ऐमी ने शानदार प्रदर्शन किया और यह देखकर अच्‍छा लगा कि हमारी टीम ने दबाव से उबरकर बेहतर प्रदर्शन किया। हमारी टीम ने 29/3 के स्‍कोर के बाद जबरदस्त वापसी की।'

इंग्लिश कप्‍तान ने भारतीय टीम की मध्‍यम तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर की भी तारीफ की, जिन्‍होंने मैच में 15 रन देकर पांच विकेट लिए। नाइट ने कहा, 'रेणुका ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी की। गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराना मुश्किल होता है। मगर रेणुका ने ऐसा करके दिखाया और सफल रहीं।'

भारत के खिलाफ मुकाबले के बारे में बातचीत करते हुए हीदर नाइट ने कहा कि मौजूदा टूर्नामेंट में हमने किसी बड़ी टीम के खिलाफ अब तक मैच नहीं खेला था और भारत के खिलाफ जीत शानदार रही। उन्‍होंने कहा, 'मैच में आपको बाउंड्री की जरुरत थी, लेकिन आपको एक या दो रन लेने पड़े, जिससे फील्डिंग में बदलाव होता गया। हमने अब तक किसी बड़ी टीम के खिलाफ मैच नहीं खेला था। भारत जैसी टीम के खिलाफ इस तरह की जीत शानदार रही।'

हीदर नाइट ने साथ ही कहा कि इंग्‍लैंड को अपनी फील्डिंग पर नाज है, लेकिन कैचिंग में सुधार की जरुरत है। इंग्लिश कप्‍तान ने कहा, 'सोफी एक्‍लेस्‍टन और साराह ग्‍लेन ने शानदार गेंदबाजी की। दोनों ने अपनी गति में अच्‍छा मिश्रण किया। हमारी फील्डिंग सर्वश्रेष्‍ठ है। प्रतियोगिता में हमारी फील्डिंग अच्‍छी रही। हमें अपनी कैचिंग में सुधार की जरुरत है। हम मंधाना जैसी खिलाड़‍ियों का कैच ड्रॉप नहीं कर सकते हैं।'

इस शिकस्‍त के साथ ही भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है। उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने आखिरी मुकाबले में आयरलैंड को हराना होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now