दिग्गज कप्तान ने छोड़ा अपना पद, 9 साल तक निभाई जिम्मेदारी; अब खराब प्रदर्शन का भुगतना पड़ा खामियाजा 

England v India - ICC Women
England v India - ICC Women's T20 World Cup South Africa 2023 - Source: Getty

Heather Knight stepped down England Captain: इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से खराब रहा है और इसी वजह से अब ईसीबी ने बदलाव का फैसला किया है। बीते दिन टीम के हेड कोच जॉन लुईस ने अपना पद छोड़ दिया, वहीं अब टीम की कप्तान हीदर नाइट ने भी अपनी पोजीशन छोड़ दी है। नाइट पिछले 9 साल से इंग्लैंड टीम की कमान संभाल रही थीं और इस दौरान कई बड़ी उपलब्धियां भी टीम को दिलाईं लेकिन इंग्लैंड के हालिया खराब प्रदर्शन के कारण अब उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा है। नाइट भले ही कप्तान के तौर पर नजर ना आएं लेकिन वह एक बल्लेबाज के तौर पर अभी भी उपलब्ध रहेंगी।

Ad

34 वर्षीय हीदर नाइट नाइट अपनी नौ साल की अवधि में इंग्लैंड की कप्तानी 199 बार की। हालांकि इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला एशेज में 16-0 की हार के कारण उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा। इससे पहले उनके नेतृत्व में इंग्लैंड को पिछले साल अक्टूबर में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा था।

हीदर नाइट ने इंग्लैंड की कप्तानी करने को लेकर कहा,

"अपने देश की कप्तानी करना पिछले नौ वर्षों से मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और मैं अपने कार्यकाल को गर्व के साथ याद करूंगी। मुझे टीम की अगुवाई करने की चुनौती पसंद आई है, लेकिन सभी अच्छी चीजें समाप्त होती हैं और अब मेरा समय वापस लौटने और टीम के लिए सबसे अच्छे बल्लेबाज और साथी बनकर ध्यान केंद्रित करने का है। 2017 में लॉर्ड्स में अपने घरेलू मैदान पर आईसीसी महिला वर्ल्ड कप जीतना हमेशा एक बड़ा क्षण रहेगा, लेकिन मैदान के बाहर महिला खेल में किए गए बड़े कदमों का हिस्सा होना मुझे उतना ही गर्वित करता है।"
Ad

हीदर नाइट को लेकर ECB की मैनेजर ने दी प्रतिक्रिया

शनिवार को जारी एक बयान में, इंग्लैंड महिला टीम की प्रबंध निदेशक और उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्लेयर कॉनर ने कहा,

"हीदर इंग्लैंड की महिला कप्तान के रूप में एक उत्कृष्ट लीडर रही हैं। उन्होंने पिच के बाहर एक आदर्श के रूप में टीम का नेतृत्व किया है, और अक्सर सबसे कठिन परिस्थितियों में उन्होंने बल्ले से भी रन बनाए। हीदर ने इंग्लैंड की कप्तान के रूप में कई प्रमुख क्षणों का आनंद लिया है। मुझे विशेष रूप से 2022 में कैनबरा में एशेज टेस्ट में बनाए गए शतक की याद है, जहां उन्होंने टीम को एक प्रसिद्ध जीत दिलाने में मदद की।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications