Joburg Super Kings vs Durban Super Giants: डरबन सुपर जायंट्स (DSG) ने शनिवार की रात वांडरर्स में जोबर्ग सुपर किंग्स (JSK) को 11 रन से हराया। डकवर्थ-लुईस नियम के तहत मिली इस रोमांचक जीत के साथ DSG ने अपने तीसरे सीजन के अभियान को पॉजिटिव तरीके से समाप्त किया है। 173/4 का मजबूत स्कोर बनाकर DSG ने JSK के सामने अच्छी चुनौती रखी थी और फिर बारिश ने भी मैच में अपना प्रभाव डाला। 16 ओवर में 147 के लक्ष्य का पीछा करते हुए JSK 135/9 का स्कोर ही बना सकी।
DSG के स्टार बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने आखिरकार 47 गेंदों पर नाबाद 76 रनों की पारी खेलते हुए वांडरर्स में मौजूद दर्शकों को जश्न मनाने का मौका दिया। तीन चौके और छह छक्के लगाकर क्लासेन ने समां बांधा और इस पारी के साथ ही SA20 के इतिहास में 1000 रन पार करने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए। क्लासेन ने केन विलियमसन (22) के साथ 43 गेंदों पर 64 रन और वियान मुल्डर (नाबाद 30) के साथ 43 गेंदों पर नाबाद 70 रन की दो ठोस साझेदारियां की और इसकी बदौलत DSG ने मजबूत स्कोर खड़ा किया। JSK के तेज गेंदबाज लुथो सिपामला ने एक बार फिर शानदार चार ओवर का स्पेल डाला। उन्होंने केवल 12 रन खर्च किए और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस का बड़ा विकेट भी हासिल किया।
स्कोर का पीछा करते हुए JSK ने 3.1 ओवर के बाद 31/1 का स्कोर बना लिया था और इसी समय बारिश ने मैच रोका। दोबारा जब खेल शुरू हुआ तो JSK की पारी 16 ओवर की हो गई और उनके लिए नया लक्ष्य 147 रखा गया। दोबारा मैच शुरु होने पर JSK ने मोमेंटम गंवाया और DSG के चाइनामैन गेंदबाज नूर अहमद ने 3/25 के शानदार स्पेल से उन्हें पीछे धकेल दिया। सीजे किंग को DSG ने लीग डेब्यू करने का मौका दिया था और उन्होंने मोईन अली का बड़ा विकेट लेकर इसे सही साबित किया।
डोनोवन फरेरा ने सिर्फ 21 गेंदों पर तीसरे सीजन का सबसे तेज अर्धशतक जड़कर लक्ष्य को अंतिम चार गेंदों पर 17 रन कर दिया था। DSG के ऑलराउंडर ड्वेन प्रीटोरियस ने लगातार गेंदों पर फरेरा और सिपामला को आउट करके मुकाबला DSG के नाम कर दिया। फरेरा ने 22 गेंदों पर 51 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें दो चौके और पांच छक्के शामिल रहे।