IPL 2018: स्टीव स्मिथ की जगह हेनरिक क्लासेन राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल

बॉल टैम्परिंग मामले में एक साल की सजा झेल रहे स्टीव स्मिथ की जगह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने दक्षिण अफ़्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को शामिल किया है। सोमवार को बीसीसीआई ने इसकी जानकारी दी। अजिंक्य रहाणे को पहले से ही फ्रेंचाइजी का कप्तान बनाया जा चुका है। भारतीय टीम के दक्षिण अफ़्रीकी दौरे पर डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। रॉयल्स ने उन्हें टीम में शामिल करने के लिए बोर्ड को लिखा था, इस पर बीसीसीआई ने हरी झंडी दी है। इससे पहले क्लासेन ने भी अपनी सहमति जताते हुए ख़ुशी जताई थी। कई टीमों के लिए यह एक आश्चर्य हो सकता है लेकिन रॉयल्स के क्रिकेट हेड जुबिन बरुचा पहले ही कह चुके हैं कि वे दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी को टीम के साथ जोड़ना चाहते हैं। हालांकि जो रूट और हाशिम अमला के नामों पर भी विचार हुआ था लेकिन बाद में इस विकेटकीपर के नाम पर मोहर लगाई गई।

गौरतलब है कि आईपीएल में खेलने के लिए इस दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी से बात की गई तो वह आश्चर्य में था और अपने सहमति भी देने में देरी नहीं की। भारतीय रिस्ट स्पिनरों को सीमित ओवर सीरीज में खेलने वाले इस बल्लेबाज ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। उन्हें विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर रॉयल्स की टीम में शामिल किया गया है। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी जोस बटलर और संजू सैमसन के पास रहेगी। उन्हें सिर्फ बल्लेबाजी और फील्डिंग में देखना बेहद दिलचस्प रहने वाला है।
Edited by Staff Editor