बॉल टैम्परिंग मामले में एक साल की सजा झेल रहे स्टीव स्मिथ की जगह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने दक्षिण अफ़्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को शामिल किया है। सोमवार को बीसीसीआई ने इसकी जानकारी दी। अजिंक्य रहाणे को पहले से ही फ्रेंचाइजी का कप्तान बनाया जा चुका है। भारतीय टीम के दक्षिण अफ़्रीकी दौरे पर डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। रॉयल्स ने उन्हें टीम में शामिल करने के लिए बोर्ड को लिखा था, इस पर बीसीसीआई ने हरी झंडी दी है। इससे पहले क्लासेन ने भी अपनी सहमति जताते हुए ख़ुशी जताई थी। कई टीमों के लिए यह एक आश्चर्य हो सकता है लेकिन रॉयल्स के क्रिकेट हेड जुबिन बरुचा पहले ही कह चुके हैं कि वे दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी को टीम के साथ जोड़ना चाहते हैं। हालांकि जो रूट और हाशिम अमला के नामों पर भी विचार हुआ था लेकिन बाद में इस विकेटकीपर के नाम पर मोहर लगाई गई।