कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन ने बुधवार को राइजिंग पुणे सुपरजायंट (आरपीएस) के खिलाफ 2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जैक्सन 2017 आईपीएल में हिट विकेट आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वह आईपीएल के इतिहास में हिट विकेट आउट होने वाले 9वें बल्लेबाज बन गए हैं। कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेले गए मैच में आरपीएस के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले केकेआर को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मेजबान टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही और पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर सुनील नरेन बिना खाता खोले आउट हो गए। जयदेव उनाडकट ने नरेन का अपनी ही गेंद पर शानदार कैच लपका। पहला विकेट जल्दी गिरने की वजह से शेल्डन जैक्सन को ऊपर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया। उन्होंने कप्तान गौतम गंभीर के साथ दूसरे विकेट के लिए 19 रन जोड़े थे। इस जोड़ी को खतरनाक होता देख स्मिथ ने ऑफ़स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को पॉवरप्ले में गेंदबाजी थमाई। अपना पहला ओवर डाल रहे सुंदर की आखिरी गेंद पर जैक्सन ने बैकफुट पर जाकर स्क्वायर लेग की दिशा में शॉट खेला। लेग अंपायर के पास मौजूद फील्डर ने धोनी के पास थ्रो किया, लेकिन सभी अचंभित हो गए क्योंकि गिल्लियां पहले से बिखरी हुई थी। जैक्सन को एहसास हो चुका था कि उनका पैर स्टंप पर लग चुका था, वह चुपचाप डगआउट की तरफ लौट गए। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 9 गेंदों में 2 चौको की मदद से सिर्फ 10 रन बनाए और अपने नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज करा लिया। देखिए वीडियो, किस तरह आउट हुए शेल्डन जैक्सन :
वैसे आईपीएल के इतिहास में हिट विकेट आउट होने के मामले में जैक्सन 9वें बल्लेबाज हैं। उनसे पहले युवराज सिंह (सनराइजर्स हैदराबाद), डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद), दीपक हूडा (सनराइजर्स हैदराबाद), सौरभ तिवारी (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर), रविंद्र जडेजा (चेन्नई सुपर किंग्स), स्वप्निल असनोदकर (राजस्थान रॉयल्स), मुसाविर खोटे (मुंबई इंडियन्स) और मिस्बाह उल हक (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) भी हिट विकेट आउट हो चुके हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए भी बुधवार का मुकाबला अच्छा नहीं बीता और उसे राइजिंग पुणे सुपरजायंट से 4 विकेट की शिकस्त झेलना पड़ी।