BCCI चयनकर्ता बनने के लिए 6 पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने किया आवेदन

VB Series First Final
हेमंग बदानी का नाम भी इनमें शामिल है

एल शिवरामकृष्णन, नयन मोंगिया, मनिंदर सिंह, हेमांग बदानी, शिव सुंदर दास और अजय रात्रा उन उम्मीदवारों में शामिल हैं जो बीसीसीआई की नई सीनियर पुरुष चयन समिति का हिस्सा बनने की दौड़ में हैं। पुरानी चयन समिति को भंग करते हुए बीसीसीआई ने नए आवेदन आमंत्रित किये हैं। हालांकि पुरानी समिति फ़िलहाल काम करेगी।

सोमवार को आवेदनों की अंतिम तिथि समाप्त हो गई, बीसीसीआई द्वारा अपने निर्णय की घोषणा करने से पहले साक्षात्कार आयोजित करने के लिए एक क्रिकेट सलाहकार समिति नियुक्त करने की संभावना है। नए चयन पैनल के लिए पहला काम 2023 में श्रीलंका के खिलाफ घर में सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का चयन करना होगा।

चेतन शर्मा के नेतृत्व में पिछली चयन समिति काम कर रही है। इसके सदस्य वर्तमान में चल रही विजय हजारे ट्रॉफी, घरेलू 50 ओवरों की प्रतियोगिता, साथ ही कूच बिहार ट्रॉफी के नॉकआउट चरणों को देख रहे हैं। नई चयन समिति के आने के बाद इनका काम समाप्त हो जाएगा।

एल शिवरामकृष्ण ने पिछली बार भी आवेदन किया था लेकिन चेतन शर्मा के चुने जाने पर उनका नाम आगे नहीं बढ़ पाया। इस बार उनको मजबूत कैंडिडेट माना जा सकता है। हालांकि अन्य लोग भी योग्य हैं। ऐसे में टक्कर भी देखने को मिल सकती है। देखना होगा कि बीसीसीआई क्रिकेट सलाहकार समिति में किसे नियुक्त करेगी। आने वाले कुछ दिनों में इस पर स्थिति साफ़ हो जाएगी। टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के बाहर होने पर माना जा रहा था कि नई चयन समिति देखी जाएगी।

Quick Links

Edited by निरंजन