हर्षल गिब्स को बनाया गया दिल्ली टीम का कप्तान, सुरेश रैना को मिली यूपी की कमान...पूर्व दिग्गजों के बीच होगी जंग

IPL Qualifier - Mumbai v Chennai
IPL Qualifier - Mumbai v Chennai

देहरादून में होने वाले इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग ((IVPL)) के पहले सीजन के लिए साउथ अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज हर्षल गिब्स (Herschelle Gibbs) को रेड कारपेट दिल्ली टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। इस टीम की तरफ से इमरान ताहिर, असगर अफगान और थिसारा परेरा जैसे कई पूर्व क्रिकेटर खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं सुरेश रैना को यूपी की कप्तानी सौंपी गई है। वो टूर्नामेंट में वीवीआई उत्तर प्रदेश टीम की कप्तानी करेंगे।

हर्षल गिब्स ने एक वीडियो मैसेज जारी कर इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग में खेलने की जानकारी दी। Latestly के मुताबिक उन्होंने कहा,

मुझे ये ऐलान करते हुए काफी खुशी हो रही है कि मैं इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग हिस्सा लूंगा। मैं रेड कारपेट दिल्ली टीम की तरफ से खेलुंगा। मैं इस टूर्नामेंट के शुरु होने का इंतजार कर रहा हूं।

सुरेश रैना ने भी टीम का कप्तान बनने पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि वो वीवीआई उत्तर प्रदेश टीम की तरफ से खेलकर काफी खुश हैं।

टूर्नामेंट 23 फरवरी से खेला जाएगा

आपको बता दें कि ये टूर्नामेंट 23 फरवरी से 3 मार्च तक खेला जाएगा, जिसमें क्रिकेट जगत के कई महान क्रिकेटर खेलते हुए नजर आएंगे। वीरेंदर सहवाग, क्रिस गेल, सनथ जयसूर्या और सुरेश रैना समेत कई क्रिकेटर इस लीग का हिस्सा होंगे। टूर्नामेंट में कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी और हर एक टीम में दो विदेशी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल ने हाल ही में सभी छह टीमों की जर्सी लॉन्च की थी। इसमें वीवीआईपी उत्तर प्रदेश, मुंबई चैंपियंस, राजस्थान लेजेंड्स, छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, तेलंगाना टाइगर्स और रेड कारपेट दिल्ली की टीमें हैं।

इसके अलावा इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग की हर एक टीम में 30 प्रतिशत स्टार खिलाड़ी होंगे और 70 प्रतिशत नए और युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। सबसे दिलचस्प बात ये है कि आईपीएल की ही तरह यहां पर भी नीलामी के जरिए खिलाड़ियों के चयन का सिस्टम है। टूर्नामेंट का आयोजन 17-28 नवंबर के बीच देहरादून में होगा। छह टीमों के बीच कुल मिलाकर 18 मुकाबले खेले जाएंगे।

Quick Links