माइक हेसन ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। 6 साल तक न्यूजीलैंड के कोच रहने वाले हेसन ने अपने परिवार और बच्चों के साथ अधिक समय बिताने के लिए यह फैसला लिया है। वो 31 जुलाई के बाद से टीम के कोच नहीं रहेंगे। 43 साल के हेसन को साल 2012 में न्यूजीलैंड टीम का कोच बनाया गया था। उनकी कोचिंग के अंडर न्यूजीलैंड की टीम ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका को (एकदिवसीय सीरीज) किसी फॉर्मेट में हराया था। इसके अलावा साल 2015 में न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी विश्वकप के फाइनल में भी पहुंची थी। हेसन के रहते हुए न्यूजीलैंड की टीम 21 टेस्ट, 65 एकदिवसीय औऱ 30 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले जीते। हेसन ने इस्तीफा देते हुए कहा, "इस जॉब में आपको 100 प्रतिशत देना होता है और मुझे पता है कि अगला एक साल काफी अहम होने वाला है। सच कहूं तो मुझे नहीं लगता कि मैं इस जॉब के साथ आगे न्याय कर पाऊंगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से मुझे पूरा समर्थन मिला। मुझे इस टीम से काफी प्यार है और मेरा समर्थन हमेशा ही टीम के साथ रहेगा।" NEWS | Mike Hesson is resigning as BLACKCAPS coach. “I love the team and have great hopes about what they will be able to achieve. I’ll always be a supporter.” ??| https://t.co/Ku3NveEcpr pic.twitter.com/vJSLK31JZO — BLACKCAPS (@BLACKCAPS) June 7, 2018 न्यूजीलैंड क्रिकेट के चीफ एक्सिक्यूटिव डेविड वाइट के मुताबिक उन्होंने हेसन को रोकने की काफी कोशिश की, लेकिन वो उनके जाने के कारण को अच्छे से समझ सकते हैं। इसके अलावा टीम के कप्तान केन विलियमसन ने हेसन की तारीफ करते हुए कहा, "हेसन ने हमेशा ही टीम को आगे रखा और टीम के लिए उनके योगदान को याद रखा जाएगा।" आईसीसी विश्वकप में अब बस एक साल का समय बाकी रह गया है और उससे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को अपने लिए नए कोच की तलाश करनी होगी, जो उनकी टीम को हेसन की तरह ही आगे लेकर जाए। न्यूजीलैंड टीम का अगला अंतर्राष्ट्रीय दौरा अक्टूबर में होने वाला है, जब टीम यूएई में पाकिस्तान टीम के खिलाफ सीरीज खेलेगी।