विश्वकप इतिहास में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी 

Image result for sehwag and ganguly in world cup

2019 विश्वकप की उलटी गिनती शुरू हो चुकी हैं । 2019 का विश्वकप इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से 14 जुलाई के बीच खेला जाएगा। विश्व कप का आगाज़ साल 1975 को इंग्लैंड में ही हुआ था , तब से लेकर अब तक 11 विश्व कप खेले जा चुके हैं । जिसमे सबसे ज्यादा विश्वकप ऑस्ट्रेलिया (पांच) ने अपने नाम किए हैं , जिसमे एलन बॉर्डर (1987) ,स्टीव वॉ (1999), रिकी पोंटिंग (2003&2007) और माइकल क्लार्क (2015) की कप्तानी में जीते । उसके बाद भारत और वेस्टइंडीज ने दो—दो बार विश्वकप जीता हैं, जिसमे वेस्टइंडीज ने साल 1975 और 1979 का विश्वकप क्लाइव लॉयड की कप्तानी में जीता । वही भारत ने कपिल देव (1983) और महेंद्र सिंह धोनी (2011) की अगुवाई में विश्वकप जीता। पाकिस्तान और श्रीलंका के नाम एक—एक विश्वकप हैं । पाकिस्तान ने साल 1992 का विश्वकप इमरान खान की कप्तानी और श्रीलंका ने साल 1996 का विश्वकप अर्जुना रणतुंगा की कप्तानी में जीता ।

आज हम बात करेंगे उन खिलाड़ियों की जिन्होंने विश्वकप इतिहास में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया हें । आइए एक नज़र डालते हैं उन खिलाड़ियों पर —

#1 ग्लेन टर्नर (विश्वकप - 1975)

Glenn Turner

1975 विश्वकप में सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ग्लेन टर्नर के नाम हैं । उन्होंने ईस्ट अफ्रीका के खिलाफ 201 गेंदो में नाबाद 171 रन बनाए थे । इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के जड़े थे। उनकी इस पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 309 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में ईस्ट अफ्रीका केवल 128 रन ही बना पाई और न्यूजीलैंड ने यह मुकाबला 181 रनों से जीत लिया ।

#2 विवियन रिचर्ड्स (विश्वकप -1979)

Image result for vivian richards batting

1979 विश्वकप में सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज़ सर विवियन रिचर्ड्स के नाम हैं । उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 157 गेंदो पर 138 रन बनाए थे । इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के जड़े थे । उनकी इस पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने 1979 विश्वकप फाइनल में 286 रनों का स्कोर खड़ा किया । जवाब में इंग्लैंड की टीम महज़ 194 रनों पे सिमट गई और वेस्टइंडीज ने यह विश्वकप अपने नाम कर लिया ।

#3 कपिल देव (विश्वकप -1983)

Image result for batting 1983 world cup kapil dev

1983 विश्वकप में सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भारत के कप्तान और ऑलराउंडर कपिल देव के नाम हैं । उन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 138 गेंंदो पर 175 रनों की नाबाद पारी खेली थी । इस दौरान कपिल ने 16 चौके और 6 छक्के जड़े थे । एक समय पे भारत ने अपने पांच विकेट महज़ 17 रनों पे गवां दिए थे उसके बाद कपिल की शानदार पारी की बदौलत भारत ने 266 रनों का स्कोर खड़ा किया । जवाब में ज़िम्बाब्वे 235 रनों पर सिमट गई और भारत ने यह मैच 31 रनों से जीत लिया ।

#4 विवियन रिचर्ड्स (विश्वकप -1987)

Image result for batting 1987 world cup vivian richards

1987 विश्वकप में सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज़ सर विवियन रिचर्ड्स के नाम हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 125 गेंदो में ताबड़तोड 181 रन बनाए ,जिसमे 16 चौके और 7 छक्के शामिल हैं। उनकी इस पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने 360 रनों का स्कोर खड़ा किया । जवाब में श्रीलंका केवल 169 रन ही बना पाई और विंडीज ने यह मैच 191 रनों से जीत लिया।

#5 रमीज़ राजा (विश्वकप -1992)

You could not stop Rameez Raja once he got in the zone © Getty Images

1992 विश्वकप में सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के बल्लेबाज़ रमीज़ राजा के नाम हैं । उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 155 गेंदो पर 119 रनों की पारी खेली, जिसमे 16 चौके शामिल हैं । पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 166 रनों पे सिमट गई । 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने यह लक्ष्य 32 गेंद रहते पूरा कर लिया और मुकाबला सात विकटों से अपने नाम कर लिया।

#6 गैरी कर्स्टन (विश्वकप-1996)

Image result for batting 1996 world cup gary kirsten

1996 विश्वकप में सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के गैरी कर्स्टन के नाम हैं । उन्होंने यूएई के खिलाफ 159 गेंदो पर नाबाद 188 रनों की पारी खेली जिसमे 13 चौके और चार छक्के शामिल हैं । उनकी इस पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीकी टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए । 322 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई केवल 152 रन ही बना पाई और दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच 169 रनों से जीत लिया ।

#7 सौरव गांगुली (विश्वकप-1999)

Image result for batting 1999 world cup ganguly

1999 विश्वकप में सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भारत के सौरव गांगुली के नाम हैं । उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 158 गेंदो पर 183 रन बनाए थे जिसमे 17 चौके ओर 7 छक्के शामिल हैं । उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने इस मैच में 373 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया । 374 रनों के लक्ष्य पीछा करने उतरीश्रीलंकाई टीम महज़ 216 रनों पर सिमट गई और भारत ने यह मैच 157 रनों से जीत लिया।

#8 क्रेग विशार्ट (विश्वकप-2003)

Image result for craig wishart zimbabwe 2003 vs namibia

2003 विश्वकप में सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड ज़िम्बाब्वे के क्रेग विशार्ट के नाम हैं । उन्होंने नामीबिया के खिलाफ 151 गेंदो पर 172 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमे 18 चौके और 3 छक्के शामिल हैं । उनकी इस पारी की बदौलत ज़िम्बाब्वे ने 340 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में नामीबिया 104 रन ही बना पाई और बारिश से प्रभावित मैच को ज़िम्बाब्वे ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत 86 रनों से जीत लिया।

#9 इमरान नज़ीर (विश्वकप-2007)

Related image

2007 विश्वकप में सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के इमरान नज़ीर के नाम हैं । उन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 121 गेंदो पर 160 रनों पारी खेली जिसमे 14 चौके और 8 छक्के शामिल हैं । उनकी इस पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 349 रनों का स्कोर खड़ा किया । जवाब में ज़िम्बाब्वे की पूरी टीम 99 रनों पर सिमट गई और पाकिस्तान ने यह मैच डकवर्थ लुइस नियम के तहत 93 रनों से जीत लिया।

#10 वीरेंन्द्र सहवाग (विश्वकप - 2011)

Related image

2011 विश्वकप में सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भारत के विस्फोटक बल्लेबाज़ ओर नज़बगढ़ के नवाब वीरेंन्द्र सहवाग के नाम हैं । उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 140 गेंदो पर 175 रनों की पारी खेली जिसमे 14 चौके और 5 छक्के शामिल हैं । उनकी इस पारी की बदौलत भारत 370 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया । 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम 283 रन ही बना पाई और भारत ने यह मैच 87 रनों से अपने नाम कर लिया ।

#11 मार्टिन गप्टिल (विश्वकप-2015)

Image result for martin guptill in 2015 world cup

2015 विश्वकप और विश्वकप इतिहास में सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल के नाम हैं । उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 163 गेंदो पर नाबाद 237 रनों की पारी खेली जिसमे 24 चौके और 11 छक्के शामिल हैं। उनकी इस पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 393 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया । 394 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम 250 पे सिमट गई और न्यूजीलैंड ने यह मुकाबला 143 रनों से जीत लिया । मार्टिन गप्टिल ने विश्वकप इतिहास का दूसरा दोहरा शतक लगया इससे पहले इसी विश्वकप में क्रिस गेल ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 215 रन बनाए थे ।