विश्वकप इतिहास में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी 

Image result for sehwag and ganguly in world cup

#3 कपिल देव (विश्वकप -1983)

Ad
Image result for batting 1983 world cup kapil dev

1983 विश्वकप में सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भारत के कप्तान और ऑलराउंडर कपिल देव के नाम हैं । उन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 138 गेंंदो पर 175 रनों की नाबाद पारी खेली थी । इस दौरान कपिल ने 16 चौके और 6 छक्के जड़े थे । एक समय पे भारत ने अपने पांच विकेट महज़ 17 रनों पे गवां दिए थे उसके बाद कपिल की शानदार पारी की बदौलत भारत ने 266 रनों का स्कोर खड़ा किया । जवाब में ज़िम्बाब्वे 235 रनों पर सिमट गई और भारत ने यह मैच 31 रनों से जीत लिया ।

Ad

#4 विवियन रिचर्ड्स (विश्वकप -1987)

Image result for batting 1987 world cup vivian richards

1987 विश्वकप में सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज़ सर विवियन रिचर्ड्स के नाम हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 125 गेंदो में ताबड़तोड 181 रन बनाए ,जिसमे 16 चौके और 7 छक्के शामिल हैं। उनकी इस पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने 360 रनों का स्कोर खड़ा किया । जवाब में श्रीलंका केवल 169 रन ही बना पाई और विंडीज ने यह मैच 191 रनों से जीत लिया।

Ad

#5 रमीज़ राजा (विश्वकप -1992)

You could not stop Rameez Raja once he got in the zone © Getty Images

1992 विश्वकप में सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के बल्लेबाज़ रमीज़ राजा के नाम हैं । उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 155 गेंदो पर 119 रनों की पारी खेली, जिसमे 16 चौके शामिल हैं । पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 166 रनों पे सिमट गई । 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने यह लक्ष्य 32 गेंद रहते पूरा कर लिया और मुकाबला सात विकटों से अपने नाम कर लिया।

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications