विश्वकप इतिहास में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी 

Image result for sehwag and ganguly in world cup

#6 गैरी कर्स्टन (विश्वकप-1996)

Image result for batting 1996 world cup gary kirsten

1996 विश्वकप में सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के गैरी कर्स्टन के नाम हैं । उन्होंने यूएई के खिलाफ 159 गेंदो पर नाबाद 188 रनों की पारी खेली जिसमे 13 चौके और चार छक्के शामिल हैं । उनकी इस पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीकी टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए । 322 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई केवल 152 रन ही बना पाई और दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच 169 रनों से जीत लिया ।

#7 सौरव गांगुली (विश्वकप-1999)

Image result for batting 1999 world cup ganguly

1999 विश्वकप में सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भारत के सौरव गांगुली के नाम हैं । उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 158 गेंदो पर 183 रन बनाए थे जिसमे 17 चौके ओर 7 छक्के शामिल हैं । उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने इस मैच में 373 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया । 374 रनों के लक्ष्य पीछा करने उतरीश्रीलंकाई टीम महज़ 216 रनों पर सिमट गई और भारत ने यह मैच 157 रनों से जीत लिया।

#8 क्रेग विशार्ट (विश्वकप-2003)

Image result for craig wishart zimbabwe 2003 vs namibia

2003 विश्वकप में सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड ज़िम्बाब्वे के क्रेग विशार्ट के नाम हैं । उन्होंने नामीबिया के खिलाफ 151 गेंदो पर 172 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमे 18 चौके और 3 छक्के शामिल हैं । उनकी इस पारी की बदौलत ज़िम्बाब्वे ने 340 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में नामीबिया 104 रन ही बना पाई और बारिश से प्रभावित मैच को ज़िम्बाब्वे ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत 86 रनों से जीत लिया।