#9 इमरान नज़ीर (विश्वकप-2007)
2007 विश्वकप में सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के इमरान नज़ीर के नाम हैं । उन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 121 गेंदो पर 160 रनों पारी खेली जिसमे 14 चौके और 8 छक्के शामिल हैं । उनकी इस पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 349 रनों का स्कोर खड़ा किया । जवाब में ज़िम्बाब्वे की पूरी टीम 99 रनों पर सिमट गई और पाकिस्तान ने यह मैच डकवर्थ लुइस नियम के तहत 93 रनों से जीत लिया।
#10 वीरेंन्द्र सहवाग (विश्वकप - 2011)
2011 विश्वकप में सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भारत के विस्फोटक बल्लेबाज़ ओर नज़बगढ़ के नवाब वीरेंन्द्र सहवाग के नाम हैं । उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 140 गेंदो पर 175 रनों की पारी खेली जिसमे 14 चौके और 5 छक्के शामिल हैं । उनकी इस पारी की बदौलत भारत 370 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया । 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम 283 रन ही बना पाई और भारत ने यह मैच 87 रनों से अपने नाम कर लिया ।
#11 मार्टिन गप्टिल (विश्वकप-2015)
2015 विश्वकप और विश्वकप इतिहास में सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल के नाम हैं । उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 163 गेंदो पर नाबाद 237 रनों की पारी खेली जिसमे 24 चौके और 11 छक्के शामिल हैं। उनकी इस पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 393 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया । 394 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम 250 पे सिमट गई और न्यूजीलैंड ने यह मुकाबला 143 रनों से जीत लिया । मार्टिन गप्टिल ने विश्वकप इतिहास का दूसरा दोहरा शतक लगया इससे पहले इसी विश्वकप में क्रिस गेल ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 215 रन बनाए थे ।