4- विवियन रिचर्ड्स- 189* Vs इंग्लैंड, मैंचेस्टर मई, 1984
एक शब्द जोकि सर विवियन रिचर्ड्स को समझने के लिए काफी होगा और वो है शानदार। उनमें प्रतिभा की कोई भी कमी नहीं थी, इसके अलावा वो एक निडर बल्लेबाज़ थे और 70 और 80 के दशक के खतरनाक तेज़ गेंदबाजों को वो ऐसे खेलते थे कि वो राज्य स्तर के गेंदबाज हो। निश्चित ही वो अपने समय के महान बल्लेबाजों में से एक हैं।
एंटीगा के रहने वाले रिचर्ड्स ने नंबर 4 पर खेलते हुए शानदार 189 रन बनाए वो भी सिर्फ 170 गेंदों में, उनकी पारी में 21 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उस समय में जब ग्राउंड काफी लंबे होते थे और उन ग्राउंड में छक्के मारना कभी भी आसान नहीं होता था, फिर भी उनमें इतनी प्रतिभा थी कि वो यह आसानी से कर लेते थे।
उनकी यह पारी ऐसे समय में आई, जब बल्लेबाज़ हेल्मेट का इस्तेमाल भी ज़्यादातर बल्लेबाज़ नहीं करते थे। उन्होंने बल्लेबाज़ी का स्तर ही बदल दिया।