6- कपिल देव- 175* रन Vs ज़िम्बाब्वे, तंब्रिज वेल्स, 1983
1983 विश्व कप में कपिल देव द्वारा खेली गई वो पारी शायद ही कोई कभी भूल पाएगा, निश्चित ही विश्व कप में खेली गई वो सबसेव शानदार पारियों में से एक हैं वो। ज़िम्बाब्वे जैसी टीम के खिलाफ जहां एक आसान जीत की उम्मीद की जा रही थी, वह टीम इंडिया एक तरफ 17-5 विकेट गवाकर संघर्ष कर रही थी और हार उसके सामने नज़र आ रही थी। हालांकि उनकी पारी ने एक नया इतिहास रचा।
उन्होंने अपनी 175 रनों की पारी में 16 चौके और 6 छक्के लगाए और अंत में वो मुक़ाबला भी अपने नाम किया। आगे जाकर जब टीम इंडिया ने विश्व कप अपने नाम किया, तब उस जीत को सबसे महत्वपूर्ण बताया गया।
कपिल देव इंडिया के सबसे अच्छे और शानदार ऑल राउंडर रहे और फ़ाइनल में विव रिचर्ड्स का कैच, जोकि कपिल देव ने पकड़ा उसको भूल पाना भी नामुमकिन ही हैं।
Edited by Staff Editor