7- ल्यूक रॉंकी- 170* Vs श्रीलाका, डुनेडिन, जनवरी 2015
Ad

ल्यूक रॉंकी को क्रिकेट में अपना नाम कमाने के लिए काफी इंतज़ार करना पड़ा। कई सालों तक ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने का इंतज़ार करने के बाद रॉंकी ने 2015 विश्व कप से पहले न्यूज़ीलैंड में जाकर शॉर्ट फॉर्मेट खेलने का फ़ैसला किया।
Ad
2015 का विश्व कप, न्यूज़ीलैंड के लिए सबसे शानदार रहा, वो इस टूर्नामेंट में फ़ाइनल तक पहुंचे, लेकिन फ़ाइनल में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
विश्व कप से न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच न्यूज़ीलैंड में एक सीरीज हुई। उस सीरीज के एक मैच में टॉप ऑर्डर के जलद आउट होने के बाद ल्यूक रॉंकी ने ग्रांट एलियट के साथ मिलकर टीम को संभाला और 267 रनों की साझेदारी की। उस मैच में रौंकी ने 99 गेंदों में 170 रनों की पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 9 छक्के शामिल थे।
Edited by Staff Editor