आईपीएल के अब तक के सफर में कुछ ऐसी करिश्माई पारियां रहीं हैं जिन्होंने दर्शकों को दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर कर दिया है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज नज़र डालते हैं एक पारी में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर के आंकड़ों पर।
#1 क्रिस गेल - 175* रन
विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल की 175 रन की नाबाद पारी अब तक के आईपीएल इतिहास का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। आईपीएल के छठे सीज़न 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ गेल ने महज़ 66 गेंदों में 265.15 के स्ट्राइक रेट के साथ 175 रन की तूफानी पारी खेली। क्रिस गेल ने इस पारी में 17 छक्के लगाए जो कि एक पारी में सर्वाधिक छक्के का रिकॉर्ड भी है। साथ ही गेल ने इस पारी में 13 चौके भी लगाए। इस तेज़ तर्रार पारी का अंदाज़ा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि गेल ने अपना शतक महज़ 30 गेंदों में पूरा कर लिया था और पुणे के गेंदबाज राहुल शर्मा के एक ओवर में पांच छक्के भी जड़े।
#2 ब्रेंडन मैकलम - 158* रन
आईपीएल के पहले ही सीज़न के पहले ही मैच में 73 गेंदों में नाबाद 158 रन की पारी खेल ब्रेंडन मैकुलम ने अपने इरादे साफ कर दिए थे।कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने आरसीबी के खिलाफ अपनी पारी में 10 चौके और 13 छक्के जड़े।
#3 एबी डीविलियर्स - 133* रन
2015 में आईपीएल के आठवें सीज़न में आरसीबी के बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने महज़ 58 गेंदों में नाबाद 133 रन जड़े थे। 225.42 के स्ट्राइक रेट के साथ खेलते हुए डीविलियर्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी इस पारी में 19 चौके और 4 छक्के जड़े थे।
#4 एबी डीविलियर्स - 129* रन
133* रन की तूफानी पारी खेलने के बाद ही एबी डीविलियर्स ने अगले सीज़न में ही एक और विस्फोटक पारी खेल दर्शकों को चकित कर दिया। गुजरात लायंस के विरुद्ध खेली मात्र 52 गेंदों में 129* रन की पारी में उन्होंने 10 चौके और 12 छक्के जड़े। इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 248.07 रहा।
#5 क्रिस गेल - 128* रन
धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले क्रिस गेल ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खिलाफ तेज़ तर्रार पारी खेल अपनी इस छोटे प्रारूप में अपनी उपयोगिता एक बार फिर साबित की थी। मात्र 62 गेंदों में 206.45 के स्ट्राइक रेट के साथ 128 रन की नाबाद पारी खेल विरोधियों की धज्जियां उड़ा दी थीं। उन्होंने इस पारी में 7 चौके और 13 छक्के जड़े थे।
#6 मुरली विजय(सीएसके) - 127 रन (56 गेंद)
#7 डेविड वॉर्नर (एसआरएच) - 126 रन ( 59 गेंद)
#8 वीरेंदर सहवाग ( किंग्स इलेवन पंजाब) - 122 रन (58 गेंद)
#9 पॉल वॉलथटी(किंग्स इलेवन पंजाब) - 120* रन(63 गेंद)
#10 वीरेंदर सहवाग(दिल्ली डेयरडेविल्स ) - 119 रन (56 गेंद )