सभी टेस्ट टीमों के विकेटकीपर द्वारा वनडे में बनाए गए सर्वश्रेष्ठ स्कोर पर नजर

महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

# दक्षिण अफ्रीका (क्विंटन डी कॉक - 178 vs ऑस्ट्रेलिया, 2016)

क्विंटन डी कॉक
क्विंटन डी कॉक

2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में क्विंटन डी कॉक ने 113 गेंदों में 16 चौके और 11 छक्कों की मदद से 178 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी, लेकिन धोनी का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए थे।

30 सितम्बर को ऑस्ट्रेलिया ने सेंचुरियन में पहले खेलते हुए 294/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 36.2 ओवर में ही चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

# बांग्लादेश (लिटन दास - 176 vs ज़िम्बाब्वे, 2020)

लिटन दास
लिटन दास

2020 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में लिटन दास ने 143 गेंदों में 16 चौके और 8 छक्कों की मदद से 176 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी, लेकिन वह भी धोनी का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए थे।

6 मार्च को सिलहट में लिटन दास और तमीम इक़बाल (128) के शतक की मदद से बांग्लादेश ने 322/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम 218 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और 104 रनों से मुकाबला हार गई।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़