# ऑस्ट्रेलिया (एडम गिलक्रिस्ट - 172 vs ज़िम्बाब्वे, 2004)
2004 में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई त्रिकोणीय वनडे सीरीज के चौथे मैच में एडम गिलक्रिस्ट ने 126 गेंदों में 13 चौके और 3 छक्कों की मदद से 172 रनों की पारी खेली थी, जो उस समय का विश्व रिकॉर्ड था। इसी रिकॉर्ड को 2005 में धोनी ने तोड़ा था। गौरतलब है कि गिलक्रिस्ट ने अपना ही पिछला रिकॉर्ड (154) तोड़कर यह रिकॉर्ड बनाया था।
16 जनवरी को पर्थ में ऑस्ट्रेलिया ने गिलक्रिस्ट के बेहतरीन शतक की मदद से 344/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम 196/6 का स्कोर ही बना सकी और उन्हें 148 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा।
# न्यूजीलैंड (ल्यूक रोंकी - 170* vs श्रीलंका, 2015)
2005 में श्रीलंका के खिलाफ सात मैचों की वनडे सीरीज के पांचवें मैच में ल्यूक रोंकी ने 99 गेंदों में 14 चौके और 9 छक्कों की मदद से 170 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इसी मैच में रोंकी ने ग्रांट एलियट (104) के साथ छठे विकेट के लिए 267 रनों की अविजित साझेदारी निभाई थी।
23 जनवरी को ड्यूनेडिन में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 360/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में श्रीलंका 252 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और 108 रनों से मुकाबला गंवाया।