# वेस्टइंडीज (शाई होप - 170 vs आयरलैंड, 2019)
2019 में आयरलैंड में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में शाई होप ने 152 गेंदों में 22 चौके और 2 छक्कों की मदद से 170 रनों की शानदार पारी खेली थी और पहले विकेट के लिए जॉन कैंपबेल (179) के साथ पहले विकेट के लिए 365 रनों की विश्व रिकॉर्ड साझेदारी निभाई थी।
5 मई को डब्लिन में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 381/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आयरलैंड की टीम 185 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और मेहमान टीम ने 196 रनों की एकतरफा जीत हासिल की।
# श्रीलंका (कुमार संगकारा - 169 vs दक्षिण अफ्रीका, 2013)
2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में कुमार संगकारा ने 137 गेंदों में 18 चौके और 6 छक्कों की मदद से 169 रनों की शानदार पारी खेली थी और टीम की 180 रनों की एकतरफा जीत में अहम योगदान दिया था।
20 जुलाई को कोलंबो में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 320/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 140 रन बनकर ढेर हो गई।