# इंग्लैंड (जोस बटलर - 150 vs वेस्टइंडीज, 2019)
2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मैच में जोस बटलर ने 77 गेंदों में 13 चौके और 12 छक्कों की मदद से 150 रनों की धुआंधार पारी खेली थी और इंग्लैंड की टीम को 400 से ऊपर के स्कोर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
27 फरवरी को ग्रेनेडा में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए जोस बटलर और कप्तान इयोन मॉर्गन (103) के शतक की मदद से 418/6 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में क्रिस गेल (97 गेंद 162) के ताबड़तोड़ शतक के बावजूद वेस्टइंडीज की टीम 389 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
# ज़िम्बाब्वे (एंडी फ्लावर - 145 vs भारत, 2002)
2002 चैंपियंस ट्रॉफी के तीसरे मैच में एंडी फ्लावर ने भारत के खिलाफ 164 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 145 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके थे। 14 सितम्बर को कोलंबो में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद कैफ (111*) के शतक की मदद से 288/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में एंडी फ्लावर की बेहतरीन पारी के बावजूद ज़िम्बाब्वे की टीम 274/8 का स्कोर ही बना सकी।