क्रिकेट के एक मैच में 11 खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलता हैं । जिनमें से 6 या 7 नंबर तक टीम में स्पेशललिस्ट बल्लेबाज़ या बतौर ऑलरांउडर मैच में खेलते हैं , लेकिन जब यह सब खिलाड़ी किसी मैच में नाकाम हो जाते हैं तब पुछल्ले बल्लेबाज़ वक्त आने पर बल्ले से भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। आज हम आपको नंबर एक से नंबर 11 तक की बैटिंग पोजीशन में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइए नज़र डालते हैं उन सभी 11 बल्लेबाजों पर —
#1 मार्टिन गप्टिल
नंबर एक पर सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल के नाम है। गप्टिल ने साल 2015 विश्व कप के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में महज 163 गेंदों पर 237 रन बना डाले थे। यह नंबर एक पर बल्लेबाजी करते हुए किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है। इस मैच में गप्टिल ने 24 चौके और 11 छक्के जड़े थे और न्यूजीलैंड ने 393 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज टीम 250 रनों पर ऑलआउट हो गई थी और न्यूजीलैंड ने मैच 143 रनों से जीत लिया था। मार्टिन गप्टिल वर्तमान में न्यूजीलैंड के मुख्य बल्लेबाजों में से एक हैं।
#2 रोहित शर्मा
नंबर दो पोजीशन पर सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के हिटमैन रोहित शर्मा के नाम है। शर्मा ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता वनडे में 173 गेंदों में 264 रन ठोक दिए थे। इस मैच में उन्होंने 33 चौके और 9 छक्के लगाए थे। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने 404 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 43.1 ओवरों में 251 रनों पर ऑलआउट हो गई थी और भारतीय टीम ने मैच 153 रनों से जीत लिया था। रोहित शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट में अब तक कुल 2 दोहरे शतक हैं। इसके पहले साल 2013 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैंगलुरू में 209 रनों की पारी खेली थी।
#3 चार्ल्स कॉवेन्ट्री
नंबर तीन पर सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के चार्ल्स कॉवेन्ट्री के नाम है। कॉवेन्ट्री ने साल 2009 में बांग्लादेश के खिलाफ बुलवायो में खेले गए मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 156 गेंदों पर नाबाद 194 रन बना दिए थे। इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 7 छक्के जड़े थे। उनकी इस पारी की बदौलत ही जिम्बाब्वे ने 312 रनों का स्कोर खड़ा किया था। लेकिन इसके बावजूद बांग्लादेश ने ये मैच तमीम इकबाल के 154 रनों की मदद से 4 विकेट से जीत लिया था।
#4 विवियन रिचर्ड्स
नंबर चार पर सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स के नाम है। रिचर्डस ने साल 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एक वनडे मैच में 170 गेंदों में 189 रन बनाए थे। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 272 रन बनाए थे। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम 168 रनों पर ऑलआउट हो गई थी और वेस्टइंडीज ने मैच 104 रनों के भारी अंतर से जीत लिया था।
#5 एबी डीविलियर्स
नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स के नाम है। डीविलियर्स ने साल 2015 विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 66 गेंदों में 162 रन बनाए थे। डीविलियर्स ने अपनी इस पारी के दौरान 17 चौके और 8 छक्के जड़े थे। उनकी इस पारी की ही बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 408 का स्कोर बनाया था। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम 151 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी इस तरह से दक्षिण अफ्रीका ने मैच 257 रनों से जीत लिया था।
#6 कपिल देव
नंबर छह पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भारत के कपिल देव के नाम है जिन्होंने साल 1983 विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में 175 रनों की पारी खेलकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इस मैच में कपिल ने 138 गेंदों में 175 रनों की पारी खेली थी जिसमें 16 चौके और 6 छक्के शामिल थे। इस मैच में भारत ने अपने पांच विकेट महज़ 17 रनों पे गवां दिए थे , उनकी इस पारी की ही बदौलत भारतीय टीम ने 266 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की पूरी टीम 235 रनों पर ऑलआउट हो गई थी और भारतीय टीम ने 31 रनों से जीत दर्ज की थी।
#7 ल्यूक रॉन्की
नंबर सात पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ल्यूक रॉन्की के नाम है। रॉन्की ने साल 2014-15 में श्रीलंका के खिलाफ डुनेडिन में खेले गए वनडे मैच में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 99 गेंदों में 170 बनाए थे जिसमें 14 चौके और 9 छक्के शामिल थे। इसके साथ ही उनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 360 रन बनाए और श्रीलंका रनों का पीछा करते हुए 252 रनों पर ऑलआउट हो गया था। अंततः न्यूजीलैंड ने ये मैच 108 रनों से जीत लिया था।
#8 क्रिस वोक्स
नंबर आठ पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के क्रिस वोक्स के नाम है। वोक्स ने साल 2016 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एक वनडे मैच में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 92 गेंदों में 95 रनों की पारी खेली थी और उनकी इस पारी की बदौलत ही इंग्लैंड ने 286 रन बनाकर मैच टाई करवा दिया था। वोक्स के द्वारा बनाए गए 95 रन आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले किसी भी बल्लेबाज का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।
#9 आंद्रे रसेल
साल 2011 में भारत दौरे के दौरान वेस्टइंडीज के बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने नौंवे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 92 रन बनाए थे। इस पारी के दौरान उन्होंने 64 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और5 छक्के जड़े थे। निचलेक्रम में उनके प्रयासों की बदौलत ही वेस्टइंडीज ने 225 रन बना डाले थे। लेकिन भारत ने ये मैच बड़ी आसानी से जीत लिया था।
#10 रवि रामपॉल
नंबर 10 पर सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ही रवि रामपॉल के नाम है। रामपॉल ने साल 2011 में भारत के खिलाफ वनडे मैच में 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 86 रन बनाए थे। रामपॉल ने ये रन 66 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के की मदद से बनाए थे। लेकिन इसके बावजूद भारत ने ये मैच 5 विकेट से जीत लिया था।
#11 मोहम्मद आमिर
नंबर 11 पर सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर के नाम है। इंग्लैंड के 445 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने एक समय 199 रनों पर अपने 9 विकेट गंवा दिए थे। 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद आमिर ने 28 गेंदों में 58 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल थे। इस तरह पाकिस्तान 275 तक पहुंच गया लेकिन हार नहीं टाल सका। पाकिस्तान यह मैच 169 रनों से हार गया।