नंबर 1 से नंबर 11 तक सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी 

Enter caption

#5 एबी डीविलियर्स

Ad
Related image

नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स के नाम है। डीविलियर्स ने साल 2015 विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 66 गेंदों में 162 रन बनाए थे। डीविलियर्स ने अपनी इस पारी के दौरान 17 चौके और 8 छक्के जड़े थे। उनकी इस पारी की ही बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 408 का स्कोर बनाया था। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम 151 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी इस तरह से दक्षिण अफ्रीका ने मैच 257 रनों से जीत लिया था।

Ad

#6 कपिल देव

Image result for kapil dev batting odi

नंबर छह पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भारत के कपिल देव के नाम है जिन्होंने साल 1983 विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में 175 रनों की पारी खेलकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इस मैच में कपिल ने 138 गेंदों में 175 रनों की पारी खेली थी जिसमें 16 चौके और 6 छक्के शामिल थे। इस मैच में भारत ने अपने पांच विकेट महज़ 17 रनों पे गवां दिए थे , उनकी इस पारी की ही बदौलत भारतीय टीम ने 266 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की पूरी टीम 235 रनों पर ऑलआउट हो गई थी और भारतीय टीम ने 31 रनों से जीत दर्ज की थी।

Ad

#7 ल्यूक रॉन्की

Related image

नंबर सात पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ल्यूक रॉन्की के नाम है। रॉन्की ने साल 2014-15 में श्रीलंका के खिलाफ डुनेडिन में खेले गए वनडे मैच में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 99 गेंदों में 170 बनाए थे जिसमें 14 चौके और 9 छक्के शामिल थे। इसके साथ ही उनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 360 रन बनाए और श्रीलंका रनों का पीछा करते हुए 252 रनों पर ऑलआउट हो गया था। अंततः न्यूजीलैंड ने ये मैच 108 रनों से जीत लिया था।

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications