#8 क्रिस वोक्स
नंबर आठ पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के क्रिस वोक्स के नाम है। वोक्स ने साल 2016 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एक वनडे मैच में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 92 गेंदों में 95 रनों की पारी खेली थी और उनकी इस पारी की बदौलत ही इंग्लैंड ने 286 रन बनाकर मैच टाई करवा दिया था। वोक्स के द्वारा बनाए गए 95 रन आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले किसी भी बल्लेबाज का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।
#9 आंद्रे रसेल
साल 2011 में भारत दौरे के दौरान वेस्टइंडीज के बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने नौंवे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 92 रन बनाए थे। इस पारी के दौरान उन्होंने 64 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और5 छक्के जड़े थे। निचलेक्रम में उनके प्रयासों की बदौलत ही वेस्टइंडीज ने 225 रन बना डाले थे। लेकिन भारत ने ये मैच बड़ी आसानी से जीत लिया था।
#10 रवि रामपॉल
नंबर 10 पर सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ही रवि रामपॉल के नाम है। रामपॉल ने साल 2011 में भारत के खिलाफ वनडे मैच में 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 86 रन बनाए थे। रामपॉल ने ये रन 66 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के की मदद से बनाए थे। लेकिन इसके बावजूद भारत ने ये मैच 5 विकेट से जीत लिया था।
#11 मोहम्मद आमिर
नंबर 11 पर सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर के नाम है। इंग्लैंड के 445 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने एक समय 199 रनों पर अपने 9 विकेट गंवा दिए थे। 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद आमिर ने 28 गेंदों में 58 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल थे। इस तरह पाकिस्तान 275 तक पहुंच गया लेकिन हार नहीं टाल सका। पाकिस्तान यह मैच 169 रनों से हार गया।