नंबर 1 से नंबर 11 तक सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी 

Enter caption

#8 क्रिस वोक्स

Image result for chris woakes batting

नंबर आठ पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के क्रिस वोक्स के नाम है। वोक्स ने साल 2016 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एक वनडे मैच में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 92 गेंदों में 95 रनों की पारी खेली थी और उनकी इस पारी की बदौलत ही इंग्लैंड ने 286 रन बनाकर मैच टाई करवा दिया था। वोक्स के द्वारा बनाए गए 95 रन आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले किसी भी बल्लेबाज का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।

#9 आंद्रे रसेल

Image result for andre russell batting windies

साल 2011 में भारत दौरे के दौरान वेस्टइंडीज के बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने नौंवे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 92 रन बनाए थे। इस पारी के दौरान उन्होंने 64 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और5 छक्के जड़े थे। निचलेक्रम में उनके प्रयासों की बदौलत ही वेस्टइंडीज ने 225 रन बना डाले थे। लेकिन भारत ने ये मैच बड़ी आसानी से जीत लिया था।

#10 रवि रामपॉल

Image result for ravi rampaul  batting windies

नंबर 10 पर सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ही रवि रामपॉल के नाम है। रामपॉल ने साल 2011 में भारत के खिलाफ वनडे मैच में 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 86 रन बनाए थे। रामपॉल ने ये रन 66 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के की मदद से बनाए थे। लेकिन इसके बावजूद भारत ने ये मैच 5 विकेट से जीत लिया था।

#11 मोहम्मद आमिर

Image result for mohammad amir batting

नंबर 11 पर सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर के नाम है। इंग्लैंड के 445 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने एक समय 199 रनों पर अपने 9 विकेट गंवा दिए थे। 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद आमिर ने 28 गेंदों में 58 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल थे। इस तरह पाकिस्तान 275 तक पहुंच गया लेकिन हार नहीं टाल सका। पाकिस्तान यह मैच 169 रनों से हार गया।

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications