IPL 2018 : इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर

आईपीएल में टीमों द्वारा लंबे-लंबे छक्के लगाना और बड़े स्कोर स्कोर बोर्ड पर टांगना यूं तो आम बात है मगर कई बार इतने बड़े स्कोर भी बने हैं जिन्होंने दर्शकों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया है। ऐसा ही कुछ नज़ारा 23 अप्रैल 2013 को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में देखने को मिला जब क्रिस गेल , एबी डीविलियर्स और विराट कोहली जैसे नामी बल्लेबाजों से सजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 263 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया , जिसे आज तक कोई भी टीम तोड़ नहीं पाई है। दो सीज़न खेलने वाली पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ बनाये गए आरसीबी के इस स्कोर में विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने 175 रन की धुंआधार नाबाद पारी खेली जो आईपीएल में अब तक का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर भी है। क्रिस गेल ने अपनी पारी में कुल 17 छक्के जड़े थे। इसके अलावा किसी टीम द्वारा एक पारी में सर्वाधिक छक्के भी इसी मैच में लगे , गेल के 17 छक्कों सहित कुल 21 छक्के जड़े गए। गेल ने इसी मैच में राहुल शर्मा के एक ओवर में 5 छक्के जड़े थे। पहले खेलते हुए आरसीबी ने क्रिस गेल के 175* , तिलकरत्ने दिलशान के 33 रन और डिविलियर्स के 31 रनों की बदौलत 263 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। पुणे वॉरियर्स इंडिया इस पहाड़ जैसे लक्ष्य के जवाब में 133 रन पर ही ढेर हो गई अन्य मैचों में टीमों द्वारा खड़े किए बड़े स्कोर : 1. आरसीबी (248/3) vs गुजरात लायंस 2. सीएसके (246/5) vs राजस्थान रॉयल्स 3. सीएसके (240/5) vs किंग्स इलेवन पंजाब 4. आरसीबी ( 235/1) vs मुंबई इंडियन्स 5. किंग्स इलेवन पंजाब (232/2) vs आरसीबी 6. दिल्ली डेयरडेविल्स (231/4) vs किंग्स इलेवन पंजाब 7. किंग्स इलेवन पंजाब (231/4) vs सीएसके 8. किंग्स इलेवन पंजाब (230/3) vs मुंबई इंडियंस 9. आरसीबी (227/4) vs सनराईज़र्स हैदराबाद 10. किंग्स इलेवन पंजाब (226/4) vs सीएसके इस टॉप 10 लिस्ट में देखा जाए तो अब तक सबसे ज्यादा बार (4) सर्वाधिक स्कोर आरसीबी ने खड़ा किया है वहीं दूसरे नम्बर पर किंग्स इलेवन पंजाब 3 बार बड़ा स्कोर खड़ा कर चुकी है।