सभी फॉर्मेट में भारतीय विकेटकीपरों द्वारा बनाया गया उच्च स्कोर

बुधि कुंदरन 192 बनाम इंग्लैंड, 1964
Ad
Ad

सन 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में कुंदरन ने 31 चौकों की मदद से बेहतरीन 192 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा विजय मांजरेकर के 108 रन की पारी के बदौलत भारत ने इस मैच में 457 रन का स्कोर बनाया। जवाब में इंग्लैंड 317 रन पर आलआउट हो गयी। हालाँकि दूसरी पारी में कुंदरन मात्र 38 रन ही बना सके। जबकि मैच ड्रा पर छूटा था। इस पारी के बारे में इरापल्ली प्रसन्ना ने espncricinfo से कहा था, “1964 में किसी विकेटकीपर बल्लेबाज़ द्वारा 192 रन की पारी खेलना उस समय बड़ी बात थी। उन्होंने ये दिखाया था की कैसे डिफेन्स करते हुए हिट लगाना है। कुंदरन एक अच्छे इन्सान भी थे।” कुंदरन ने 18 टेस्ट मैचों में 32 के करीब औसत से 981 रन बनाये थे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications