ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर भारतीय खिलाड़ियों द्वारा की गई सर्वोच्च टेस्ट साझेदारियाँ

1986 में सिडनी टेस्ट में सुनील गावस्कर और मोहिंदर अमरनाथ के बीच दूसरे विकेट के लिए 224 रनों की सांझेदारी

भारत के ऑस्ट्रेलिया के 1985-86 दौरे के दौरान, भारत श्रृंखला जीतने के करीब आ गया था क्योंकि मेजबान टीम ने दो टेस्ट बड़ी मुश्किल से ड्रा करवाए थे, जिनमें से सिडनी टेस्ट एक था। इस टेस्ट में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार शुरुआत की और सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर और क्रिस श्रीकांत ने पहले विकेट के लिए शानदार 191 रनों के सांझेदारी की। क्रिस श्रीकांत ने आउट होने से पहले अपनी पारी में 117 गेंदों पर 116 रन बनाए। हालांकि, इसके बाद भी भारत ने रनों का सिलसिला रुकने नहीं दिया और क्रिस श्रीकांत के आउट होने के बाद बल्लेबाज़ी करने आये मोहिंदर अमरनाथ ने गावस्कर के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 224 रनों की सांझेदारी हुई। इस टेस्ट में गावस्कर ने आउट होने से पहले 172 रनों की बेहतरीन पारी खेली और अमरनाथ ने 138 रन बनाए, भारत ने आखिरकार 600 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी।ऑस्ट्रेलिया ने इस विशाल स्कोर का पीछा करते हुए अपनी पहली पारी में 396 रन बनाए और फॉलो-ऑन मिलने पर दूसरी पारी खेलते हुए मैच ड्रॉ करा दिया।