मेलबर्न, 2014 में विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए 262 रनों की सांझेदारी
इस टेस्ट मैच में ढेरों रन बने थे और ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 530 रन बनाये थे। वहीं उसके बाद मैदान पर उतरी भारतीय टीम ने अपने 3 विकेट सिर्फ 147 रनों पर गँवा दिए थे। यही वह समय था जब बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। दोनों ने साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के चारों और शॉट्स लगाए और सिर्फ 57 ओवरों में 262 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ मिशेल जॉनसन, रयान हैरिस और जोश हैज़लवुड जैसे बेहतरीन गेंदबाज़ों के सामने दोनों बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। नंबर 5 पर बल्लेबाज़ी करने वाले रहाणे ने विशेष रूप से शानदार प्रदर्शन किया और उन्होंने अपनी पारी में 21 चौके लगाकर केवल 171 गेंदों पर 147 रन बनाए। दूसरी और कोहली ने बेहतरीन 169 रन बनाकर भारत को 465 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। हालाँकि ये मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।