2003 में एडीलेड में राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण के बीच 303 रनों की सांझेदारी
ईडन गार्डन्स में 2001 में एक यादगार सांझेदारी कर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने के बाद 2003 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण ने एडीलेड में यह ऐतिहासिक कारनामा दोहराया। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 556 रन बनाए और मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी। उसके बाद, बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही और दूसरे दिन की समाप्ति पर भारत ने सिर्फ 85 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, मध्य-क्रम में वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने साथ मिल कर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण के सामने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। लक्ष्मण ने शानदार 148 रन बनाए और इस जोड़ी ने 94 ओवरों में 303 रनों की सांझेदारी की और भारत को मैच में वापसी दिलाई। द्रविड़ ने अपने करियर के यादगार 233 रन बनाए और भारतीय टीम का स्कोर 523 तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में, अजित आगरकर की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत भारत ने मेहमान टीम को 196 रनों पर ढेर कर दिया। आगरकर ने इस मैच में 6 विकेट लिए और दूसरी पारी में मिले छोटे लक्ष्य को भारत ने द्रविड़ के शानदार 72 रनों की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया।