2004 में सिडनी टेस्ट में सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण के बीच चौथे विकेट के लिए 353 रनों की सांझेदारी
2003-04 में हुई इस टेस्ट सीरीज़ में भारतीय टीम ने कई कीर्तिमान स्थापित किये थे और इस सीरीज़ में सबसे ऐतिहासिक मैच था- सिडनी टेस्ट। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की और वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी ने कई रिकार्ड बनाए। शानदार फॉर्म में चल रहे तेंदुलकर ने भारत के तीन विकेट 194 रनों पर गिर जाने के बाद लक्ष्मण के साथ मिलकर ना केवल टीम को शुरुआती झटकों से उबारा बल्कि पहली पारी में टीम इंडिया को 700 रनों के पार पहुंचाया। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को मैदान के चारों ओर मनचाहे शॉट्स लगाए। लक्ष्मण ने 298 गेंदों में शानदार 178 रन बनाए, जिस में 30 चौके शामिल हैं। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 353 रनों की रिकार्ड सांझेदारी की। वहीं तेंदुलकर ने नाबाद 241 रन बनाये और भारत को 705 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। लेखक: एस. समद्दर अनुवादक: आशीष कुमार