टी20 फॉर्मेट में जीत हासिल करने के लिए जितनी अहमियत बल्लेबाजों की होती है उतनी ही अहमियत गेंदबाजों की भी होती है। कई बार गेंदबाजों ने अपने दम पर मैच जिताए हैं। आईपीएल में भी कई बार टीमों ने गेंदबाज के प्रदर्शन के बलबूते पर जीत हासिल की है। पिछले सीजन के फाइनल मुकाबले पर अगर नजर डालें तो मुंबई इंडियंस ने अपने गेंदबाजों के दम पर ही राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स को हराकर खिताब जीता। आईपीएल के अब तक के 10 सीजन में कई गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। जिसमें लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मुस्तफिजुर रहमान, अमित मिश्रा जैसे गेंदबाज शामिल हैं। मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए मलिंगा ने आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। आइए जानते हैं इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक किन-किन गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।