Vijay Hazare Trophy के पहले सेमीफाइनल में Himachal Pradesh का सामना Services (HIM vs SER) के खिलाफ जयपुर में है। क्वार्टरफाइनल में हिमाचल प्रदेश ने उत्तर प्रदेश को 5 विकेट से हराया था, वहीं सेना की टीम ने केरल को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
HIM vs SER के बीच Vijay Hazare Trophy मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Himachal Pradesh
ऋषि धवन (कप्तान), शुभम अरोड़ा, प्रशांत चोपड़ा, निखिल गांगटा, अमित कुमार, सुमीत वर्मा, आकाश वशिष्ट, पंकज जसवाल, मयंक डागर, सिद्धार्थ शर्मा, विनय गलेटिया
Services
रजत पालीवाल (कप्तान), लखन सिंह, रवि चौहान, मोहित अहलावत, मुमताज़ क़ादिर, देवेंद्र लोचब, पुल्कित नारंग, अभिषेक तिवारी, दिवेश पठानिया, राज बहादुर, राहुल सिंह
मैच डिटेल
मैच - Himachal Pradesh vs Services
तारीख - 24 दिसंबर 2021, 9 AM IST
स्थान - सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
पिच रिपोर्ट
सवाई मानसिंह स्टेडियम में पिछले मैचों के परिणाम को देखते हुए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेना सही रहेगा और पहले खेलने वाली टीम के लिए 260-270 का स्कोर मैच जीतने वाला साबित हो सकता है।
HIM vs SER के बीच Vijay Hazare Trophy मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: देवेंद्र लोचब, प्रशांत चोपड़ा, निखिल गांगटा, रजत पालीवाल, रवि चौहान, दिवेश पठानिया, ऋषि धवन, पंकज जसवाल, सिद्धार्थ शर्मा, विनय गलेटिया, राज बहादुर
कप्तान - ऋषि धवन, उपकप्तान - दिवेश पठानिया
Fantasy Suggestion #2: देवेंद्र लोचब, प्रशांत चोपड़ा, रजत पालीवाल, रवि चौहान, दिवेश पठानिया, ऋषि धवन, पंकज जसवाल, पुल्कित नारंग, मयंक डागर, विनय गलेटिया, राहुल सिंह
कप्तान - प्रशांत चोपड़ा, उपकप्तान - पुल्कित नारंग